रांची : उद्योग निदेशक के रविकुमार ने गुरुवार को कोरियाई कंपनी स्मार्ट ग्रिड के एमडी सुनील मिश्रा से बात की. उन्होंने कोरियाई ग्रुप ऑफ कंपनी से अपने फैसले पर पुनर्विचार का आग्रह किया. साथ ही कहा कि सरकार हर संभव सहयोग के लिए तैयार है. दक्षिण कोरिया स्थित भारतीय दूतावास से भी तिथि के लिए […]
रांची : उद्योग निदेशक के रविकुमार ने गुरुवार को कोरियाई कंपनी स्मार्ट ग्रिड के एमडी सुनील मिश्रा से बात की. उन्होंने कोरियाई ग्रुप ऑफ कंपनी से अपने फैसले पर पुनर्विचार का आग्रह किया. साथ ही कहा कि सरकार हर संभव सहयोग के लिए तैयार है. दक्षिण कोरिया स्थित भारतीय दूतावास से भी तिथि के लिए अनुमति मांगी गयी है.
इधर मुख्यमंत्री सचिवालय ने भी उद्योग निदेशक को कंपनी के प्रतिनिधियों से बात करने का निर्देश दिया है. उद्योग निदेशक लगातार संपर्क बनाये हुए हैं.
दूसरी ओर स्मार्ट ग्रिड के एमडी सुनील मिश्रा ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि उद्योग निदेशक ने उनसे बात कर पुनर्विचार का अाग्रह किया है. श्री मिश्रा ने कहा कि दक्षिण कोरिया में आयोजित निवेशक सम्मेलन में जापान के प्रतिनिधि समेत लगभग सौ निवेशक आ रहे हैं. आयोजकों ने 22 जुलाई नौ अगस्त तक के बीच का समय दिया है. इस दौरान यदि झारखंड सरकार वहां उपस्थित होती है, तो ठीक है अन्यथा निवेशक झारखंड नहीं आयेंगे.