रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि पिछले ढाई साल में झारखंड ने तेजी से विकास किया है. राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न मानकों ने इस पर मुहर भी लगायी है. हाल ही में आयोजित नीति आयोग की बैठक में झारखंड में हो रहे कार्यों की काफी प्रशंसा हुई है. विकास वृद्धि दर में झारखंड गुजरात […]
रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि पिछले ढाई साल में झारखंड ने तेजी से विकास किया है. राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न मानकों ने इस पर मुहर भी लगायी है. हाल ही में आयोजित नीति आयोग की बैठक में झारखंड में हो रहे कार्यों की काफी प्रशंसा हुई है. विकास वृद्धि दर में झारखंड गुजरात के बाद दूसरे नंबर पर रहा. राज्य में विकास की गति को हमें और तेज करना है. लोगों को तीव्र विकास चाहिए. इसके लिए टीम झारखंड को और लगन और समर्पण के साथ काम करना होगा.
श्री दास गुुरुवार को प्रोजेक्ट भवन सभागार में सरकार के 1000 दिन पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सरकार की उपलब्धि व आगामी कार्य योजना की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे. बैठक में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय, मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, विकास आयुक्त अमित खरे, डीजीपी डीके पांडेय, विभिन्न विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कई निर्देश दिये.
मुख्यमंत्री ने क्या-क्या कहा
- गरीबों की खुशहाली के लिए बनायें अंब्रेला स्कीम
- अगले साल जनवरी से शुरू होगा वित्तीय वर्ष
- काम नहीं करनेवाले अिधकारी और कर्मचारी होंगे बरखास्त
- फाइल लटकानेवाले अधिकािरयों को किया जायेगा सेवािनवृत्त
- 15 दिनों में अप्रासंगिक नियमों को समाप्त करें
- सचिव सप्ताह में एक दिन दूसरे जिले का दौरा करें
- पुलिस अधिकारी थाने का निरीक्षण सुनिश्चित करें
- भ्रष्टाचार व बिचौलिया को समाप्त करने के लिए करें तकनीक का प्रयोग
अलीमुद्दीन हत्याकांडफास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई
अलीमुद्दीन हत्याकांड मामले को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने फास्ट ट्रैक कोर्ट में स्थानांतरित करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि अपराधियों को जल्द सजा दिलायी जायेगी. 29 जून को रामगढ़ में उन्मादी भीड़ ने प्रतिबंधित मांस ले जाने के आरोप में अलीमुद्दीन अंसारी की हत्या कर दी थी. इस मामले में मृतक की पत्नी ने 12 के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी. अब तक 10 की िगरफ्तारी हो चुकी है.