18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैबिनेट की बैठक में मिल चुकी है मंजूरी, सबसे बड़ी पुल योजना को प्रशासनिक स्वीकृति

रांची: पथ निर्माण विभाग ने राज्य की सबसे बड़ी पुल योजना सहित अन्य तीन पुल योजनाओं को स्वीकृति दे दी है. कैबिनेट की बैठक से इसे स्वीकृत कराने के बाद पथ निर्माण विभाग ने इसकी प्रशासनिक स्वीकृति दी है. अब इन योजनाअों के टेंडर आदि की प्रक्रिया की जायेगी. इसके बाद काम शुरू कराया जायेगा. […]

रांची: पथ निर्माण विभाग ने राज्य की सबसे बड़ी पुल योजना सहित अन्य तीन पुल योजनाओं को स्वीकृति दे दी है. कैबिनेट की बैठक से इसे स्वीकृत कराने के बाद पथ निर्माण विभाग ने इसकी प्रशासनिक स्वीकृति दी है. अब इन योजनाअों के टेंडर आदि की प्रक्रिया की जायेगी. इसके बाद काम शुरू कराया जायेगा.

विभाग के अधिकारियों के अनुसार पथ निर्माण विभाग की अोर से सबसे बड़ा करीब 2.56 किमी लंबा पुल दुमका में बनवाया जायेगा. यहां मयूराक्षी नदी पर यह पुल करीब 194 करोड़ रुपये की लागत से बनवाया जायेगा. यह पुल दुमका एयरपोर्ट-चकलाता रोड पर मूराबहल-मकरमपुर के बीच कुमराबाद के नजदीक बनवाया जायेगा. यूटिलिटी शिफ्टिंग, जमीन अधिग्रहण सहित पूरी परियोजना की लागत 194 करोड़ है.
भंडारीडीह-तुपकडीह के बीच बनेगा पुल : बोकारो में भंडारीडीह-तुपकडीह के बीच दामोदर नदी के ऊपर भी उच्च स्तरीय पुल का निर्माण कराया जाना है. चंद्रपुरा-गोमिया पथ व जैना मोड़-फुसरो पथ को जोड़नेवाली सड़क व जमीन अधिग्रहण को मिला कर करीब 40 करोड़ की लागत से पुल का निर्माण कराना जायेगा. करीब 3.987 किमी लंबा प्रोजेक्ट है. इस योजना को भी प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गयी है.
कोनार नदी पर बनेगा उच्च स्तरीय पुल : बोकारो में ही गोविंदपुर-बोकारो थर्मल पावर स्टेशन पथ स्थित कोनार नदी पर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण कराया जाना है. इस योजना पर 69332000 रुपये खर्च किये जायेंगे. इसे भी प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गयी है.
भंडरडीह से तुपकाडीह के बीच भी बनेगा पुल : भंडरडीह से तुपकाडीह के बीच भी दामोदर नदी पर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण कराया जायेगा. इसे करीब 40.08 करोड़ रुपये के लागत से बनवाया जायेगा. इसके लिए सारी प्रक्रियाएं की जा रही है. इसके अलावा भी कई निम्न स्तरीय पुलों के निर्माण की तैयारी की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें