इसकी सारी जवाबदेही विद्यालय की होगी. इससे पहले डीइअो ने आदर्श विद्यामंदिर तिरिल कोकर की जांच की. जांच के दाैरान विद्यालय में 10वीं कक्षा के 51 बच्चे उपस्थित पाये गये. विद्यालय से 323 बच्चों का अॉनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया गया है. इतने बच्चों के बैठने की जगह नहीं थी. साथ ही कई कमियां पायी गयी.
इसी प्रकार एलजी हाइस्कूल निजामनगर हिंदपीढ़ी में जांच के समय 10वीं कक्षा के 21 बच्चे उपस्थित थे. क्लास रूम कम थे. रजिस्टर की भी जांच की गयी. इस विद्यालय से 275 बच्चों का रजिस्ट्रेशन कराने का आवेदन दिया गया है. हाजी अशरफ हाइस्कूल अोरमांझी में जांच के समय 10वीं कक्षा में एक भी बच्चा उपस्थित नहीं पाया गया. यहां से 198 बच्चे का रजिस्ट्रेशन का आवेदन दिया गया है. इतने बच्चों से संबंधित विद्यालय में अभिलेख भी नहीं था. उधर, इंदिरा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय हजारीबाग की तर्ज पर रांची में खुलनेवाले विद्यालय के लिए फिलहाल नामकुम में स्थान देखा गया है. नामकुम प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित वर्किंग हॉस्टल में लड़कियों के लिए प्रस्तावित आवासीय विद्यालय का संचालन किया जायेगा. इस बिंदु पर आयुक्त कार्यालय में 14 जुलाई को महत्वपूर्ण बैठक बुलायी गयी है.