सुनील कुमार सिन्हा ने बताया कि 24 हजार वर्गफीट में तीन करोड़ की लागत से बन रहा यह थाना राज्य का पहला स्मार्ट थाना होगा़ इसमें रिसेप्शन, बैरक, रिकॉर्ड रूम सहित कई कमरे बने हैं.
कोतवाली डीएसपी व थाना प्रभारी के बैठने के लिए रूम बने हैं. तीन बैरक हैं, जिसमें 50 पुलिसकर्मी रह पायेंगे. सभी बैरक में अटैच बाथरूम है़ इसलिए किसी को कोई समस्या नहीं होगी़ दूसरे तल्ले पर जीम बना हुआ है़ दो हाजत सहित पार्किंग की अच्छी व्यवस्था की गयी है़ रैन वाटर हार्वेस्टिंग की भी व्यवस्था है़