25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौकरी के नाम पर ठगी करने का आरोप

रांची: कांटाटोली स्थित दिग्दर्शन कोचिंग संस्थान द्वारा ठगी के मामले में ठगी के शिकार युवक पमेश प्रसाद ने लोअर बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी संस्थान के निदेशक पी दिनेश उर्फ दिनेश प्रजापति के खिलाफ दर्ज करायी गयी है. ठगी के शिकार खूंटी के जनक साहू,पमेश प्रसाद, भोला राम, कृष्ण उरांव व सूरज […]

रांची: कांटाटोली स्थित दिग्दर्शन कोचिंग संस्थान द्वारा ठगी के मामले में ठगी के शिकार युवक पमेश प्रसाद ने लोअर बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी संस्थान के निदेशक पी दिनेश उर्फ दिनेश प्रजापति के खिलाफ दर्ज करायी गयी है. ठगी के शिकार खूंटी के जनक साहू,पमेश प्रसाद, भोला राम, कृष्ण उरांव व सूरज कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.

उनका कहना है कि मसी उरांव नामक आदमी ने उन्हें बताया था कि सरकारी नौकरी लेनी है तो रांची दिग्दर्शन कोचिंग संस्थान से संपर्क करो. पहले उन्होंने दस हजार रुपये दिया. उसके बाद कुछ युवकों ने दो-दो लाख व जबकि अन्य युवकों ने 1.20 लाख रुपये जमा किये. उन्हें पुराना जेल परिसर में पीटी भी कराया गया था व ट्रेक सूट भी दिया गया था. उन्होंने प्राथमिकी में लिखा है कि बाद में उन्हें डेलीमार्केट क्षेत्र के एक होटल में दो व्यक्ति से मिलवाया गया था. बोला गया था ये लोग नियुक्ति पत्र देने के लिए फोन करेंगे. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ.

कोचिंग संस्थान की जांच की गयी
बाद में चुटिया इंस्पेक्टर दिलीप वर्मा, मजिस्ट्रेट व लोअर बाजार थाना प्रभारी सील कोचिंग संस्थान में जांच की. लेकिन वहां से नक्सली के नाम पर सरेंडर करा देने से संबंधित कोई दस्तावेज पुलिस को नहीं मिले. कई दस्तावेज पुलिस ने जब्त किया है. उसकी जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें