रांची शहरी क्षेत्र में 350 आंगनबाड़ी केंद्र हैं. इन आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को आधार बनाने को लेकर 13 सुपरवाइजरों को लगाया गया है. जानकारी के अनुसार प्री-स्कूल व नर्सरी स्कूल में पांच साल तक के बच्चों का आधार बनाना है. इसके लिए अभियान भी शुरू कर दिया गया है.
प्रज्ञा केंद्र को भी जिम्मेवारी दी गयी है. इस संंबंध में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कंचन सिंह ने बताया कि शहरी क्षेत्र में अभिभावक बच्चों का आधार बनवाने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं. इस वजह से परेशानी हो रही है. इधर, डीसी मनोज कुमार ने अधिकारियों के साथ बैठक कर कई बार निर्देश भी दिया है. बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया गया है. पांच साल तक के बच्चों का अाधार बनाना अनिवार्य है.