23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवि शिक्षकों ने किया प्रदर्शन राज्य सरकार से मांगा न्याय

रांची : विवि शिक्षक अपनी समस्याअों व मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. शिक्षक सरकार व विवि प्रशासन से न्याय मांग रहे हैं कि उनके मामले में सकारात्मक निर्णय क्यों नहीं लिये जा रहे हैं. बुधवार को एआइफुक्टो के आह्वान पर फुटाज, फ्रुटाज, रूक्टा से जुड़े विवि शिक्षक न्याय दिवस मनाते हुए कांके रोड […]

रांची : विवि शिक्षक अपनी समस्याअों व मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. शिक्षक सरकार व विवि प्रशासन से न्याय मांग रहे हैं कि उनके मामले में सकारात्मक निर्णय क्यों नहीं लिये जा रहे हैं. बुधवार को एआइफुक्टो के आह्वान पर फुटाज, फ्रुटाज, रूक्टा से जुड़े विवि शिक्षक न्याय दिवस मनाते हुए कांके रोड स्थित एसएस मेमोरियल कॉलेज परिसर में जुटे.

सभा की अौर बाद में बैनर लेकर प्रदर्शन किया. सरकार व विवि प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की. कॉलेज परिसर में आयोजित सभा की अध्यक्षता डॉ बब्बन चौबे व डॉ राम इकबाल तिवारी ने की. इसमें विवि शिक्षकों ने सातवें वेतनमान की पुनरीक्षण समिति की रिपोर्ट को सार्वजनिक करते हुए इसे लागू करने की मांग की. शिक्षकों ने सरकार से सौ प्रतिशत अनुदान देने तथा उच्च शिक्षा के व्यवसायीकरण रोकने की भी मांग की. सभा में प्रस्ताव पारित किया गया कि छठे वेतनमान के एरियर का भुगतान किया जाये, अर्जित अवकाश तीन सौ दिन किया जाये, पीएचडी इंक्रीमेंट तथा एजीपी में वृद्धि की जाये.

इसके अलावा छठे वेतनमान के एरियर की दूसरी किस्त उपलब्ध कराने, शिक्षकों को प्रोन्नति देने, झारखंड में विवि सेवा आयोग का गठन करने की भी मांग की गयी. सभा में निर्णय लिया गया कि 17 जुलाई को सभी विवि शिक्षक विवि मुख्यालय में प्रदर्शन करेंगे. साथ ही 24 जुलाई को दिल्ली में धरना-प्रदर्शन में झारखंड के भी शिक्षक शामिल होंगे.

मौके पर डॉ हरिअोम पांडेय, डॉ एमपी सर्मा, डॉ एलके कुंदन, डॉ राजकुमार, डॉ राजकिशोर भगत, डॉ राजेश कुजूर, डॉ मिथिलेश, डॉ शकील अहमद, डॉ धीरेंद्र त्रिपाठी, डॉ जेके सिंह, डॉ जेपी खरे, डॉ श्वेता सिंह, डॉ मनय मुंडा, डॉ एसपी सिंह, डॉ सावित्री बड़ाईक, डॉ अनुपमा सिंह, डॉ खालिक अहमद, डॉ विनायक लाल, डॉ एसएम अब्बास, डॉ एसके झा, डॉ पी लाहा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें