सभा की अौर बाद में बैनर लेकर प्रदर्शन किया. सरकार व विवि प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की. कॉलेज परिसर में आयोजित सभा की अध्यक्षता डॉ बब्बन चौबे व डॉ राम इकबाल तिवारी ने की. इसमें विवि शिक्षकों ने सातवें वेतनमान की पुनरीक्षण समिति की रिपोर्ट को सार्वजनिक करते हुए इसे लागू करने की मांग की. शिक्षकों ने सरकार से सौ प्रतिशत अनुदान देने तथा उच्च शिक्षा के व्यवसायीकरण रोकने की भी मांग की. सभा में प्रस्ताव पारित किया गया कि छठे वेतनमान के एरियर का भुगतान किया जाये, अर्जित अवकाश तीन सौ दिन किया जाये, पीएचडी इंक्रीमेंट तथा एजीपी में वृद्धि की जाये.
मौके पर डॉ हरिअोम पांडेय, डॉ एमपी सर्मा, डॉ एलके कुंदन, डॉ राजकुमार, डॉ राजकिशोर भगत, डॉ राजेश कुजूर, डॉ मिथिलेश, डॉ शकील अहमद, डॉ धीरेंद्र त्रिपाठी, डॉ जेके सिंह, डॉ जेपी खरे, डॉ श्वेता सिंह, डॉ मनय मुंडा, डॉ एसपी सिंह, डॉ सावित्री बड़ाईक, डॉ अनुपमा सिंह, डॉ खालिक अहमद, डॉ विनायक लाल, डॉ एसएम अब्बास, डॉ एसके झा, डॉ पी लाहा आदि उपस्थित थे.