नामकुम: नामकुम के गुरुटोली में सेना व ग्रामीणों के बीच रास्ते को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. बुधवार को ग्रामीण जिस सड़क का प्रयोग आने-जाने के लिए करते हैं, उसकी मरम्मत मिट्टी व पत्थर डाल कर कर रहे थे, जिसे सेना ने रोक दिया. मंगलवार देर रात 10 से 12 जवानों ने सड़क की मिट्टी व पत्थर को हटा दिया. मामले की जानकारी मिलने पर ग्रामीण बुधवार को उग्र हो गये, वहीं सेना के अधिकारी भी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे व अपनी अपनी दावेदारी करने लगे.
इधर थाना प्रभारी राजेश प्रसाद रजक ने नामकुम सीओ मनोज कुमार, सेना के अधिकारियों व ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल को थाना बुलाया व मामले के स्थायी समाधान व विधि व्यवस्था बनाये रखने की बात की.
जिस पर दोनों पक्ष सहमत हुए. जानकारी के अनुसार उक्त जमीन को जहां एक ओर सेना इन गांवों को छावनी के लिए अधिग्रहित बताती है, वहीं ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव का अधिग्रहण नहीं हुआ है. दोनों पक्षों के बीच खींचतान से मामला न्यायालय पहुंच चुका है. जहां से यथास्थिति बनाये रखने का आदेश जारी हुआ है. सेना छावनी क्षेत्र की सुरक्षा का हवाला देकर ग्रामीणों के आवागमन को रोक देती है. इधर अपने ही गांव में शरणार्थियों की तरह जीने को विवश ग्रामीण अब इस विवाद का स्थायी समाधान चाहते हैं. सरकारी लापरवाही व सुस्ती के कारण आज तक अधिग्रहित भूमि को चिह्नित नहीं किया गया, जिससे विवाद बना हुआ है.