इसके लिए एजेंसी चयन की प्रक्रिया शुरू करने पर सहमति बनी. परिषद द्वारा अब तक यूजीसी व एआइसीटीइ से मान्यता प्राप्त संस्थानों को अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, राज्य स्तरीय सेमिनार, सम्मेलन व कार्यशाला के लिए अनुदान दिया जाता था. अब जैक व सीबीएसइ से मान्यता प्राप्त प्लस टू विद्यालय को भी इसके लिए अनुदान दिया जायेगा. इसके लिए निर्धारित अनुदान की राशि में भी बढ़ोतरी की गयी.
Advertisement
निर्णय: झारखंड विज्ञान एवं प्रावैधिकी परिषद की बैठक, सितंबर में होगा रांची के तारामंडल का उदघाटन
रांची: झारखंड विज्ञान एवं प्रावैधिकी परिषद कार्यकारिणी समिति की बैठक मंगलवार को शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में रांची स्थित निर्माणाधीन तारामंडल के निर्माण कार्य की स्थिति की समीक्षा की गयी. तारामंडल का निर्माण कार्य जल्द पूरा करने व सितंबर में उदघाटन करने का निर्णय लिया गया. रांची के साथ-साथ […]
रांची: झारखंड विज्ञान एवं प्रावैधिकी परिषद कार्यकारिणी समिति की बैठक मंगलवार को शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में रांची स्थित निर्माणाधीन तारामंडल के निर्माण कार्य की स्थिति की समीक्षा की गयी. तारामंडल का निर्माण कार्य जल्द पूरा करने व सितंबर में उदघाटन करने का निर्णय लिया गया. रांची के साथ-साथ अन्य जिलों में बन रहे तारामंडल के कार्य की प्रगति की समीक्षा की गयी.
बैठक में तीन चलंत विज्ञान प्रदर्शनी तैयार करने पर सहमति बनी. इसमें प्रयोगशाला की भी व्यवस्था होगी. चलंत विज्ञान प्रदर्शनी तय कार्यक्रम के अनुसार राज्य के विभिन्न जिलों के विद्यालयों का भ्रमण करेगी. इसके माध्यम से बच्चों को विज्ञान के बारे में जानकारी दी जायेगी. वाहन में प्रयोगशाला सहायक भी होंगे.
बैठक में रांची विज्ञान केंद्र में कैंटिंन व पार्किंग के लिए एजेंसी चयन का निर्णय लिया गया. इसके अलावा तारामंडल संचालन के लिए भी एजेंसी चयन की प्रक्रिया शुरू करने पर बैठक में सहमति बनी. राज्य के विद्यार्थी, शोधार्थी व वैज्ञानिकों के लिए विदेश में होनेवाले सेमिनार, कार्यशाला में भाग लेने के लिए अनुदान की राशि 50 हजार करने को स्वीकृति दी गयी. बैठक में स्वीकृत पदों पर जैक आइटी के माध्यम से नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया गया. बैठक में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह व अन्य सदस्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement