रांची: एक छात्र द्वारा आरोप लगाये जाने के बाद रांची विवि ने एमए मास कॉम थर्ड सेमेस्टर के लगभग 40 छात्रों का रिजल्ट एक माह से रोक रखा है, जबकि परीक्षा फरवरी में हुई थी. छात्र का कहना है कि इंटरनल परीक्षा में उसे कम नंबर दिया गया है. रिजल्ट में देरी के कारण बाकी […]
रांची: एक छात्र द्वारा आरोप लगाये जाने के बाद रांची विवि ने एमए मास कॉम थर्ड सेमेस्टर के लगभग 40 छात्रों का रिजल्ट एक माह से रोक रखा है, जबकि परीक्षा फरवरी में हुई थी. छात्र का कहना है कि इंटरनल परीक्षा में उसे कम नंबर दिया गया है. रिजल्ट में देरी के कारण बाकी छात्र परेशान हैं. वहीं विवि प्रशासन अभी तक छात्र के आरोप लगाने के बाद रिजल्ट जारी करने का फैसला नहीं ले सका है.
थर्ड सेमेस्टर के एक छात्र ने लगाया था आरोप: रांची विवि मास कॉम विभाग के फर्स्ट और थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा फरवरी में ली गयी थी. जून में फर्स्ट सेमेस्टर का रिजल्ट जारी कर दिया गया, लेकिन थर्ड सेमेस्टर का रिजल्ट नहीं जारी हुआ. एक महीना बीत जाने पर भी जब रिजल्ट जारी नहीं हुआ, तो छात्रों ने विवि प्रशासन से इसके बारे में जानकारी मांगी.
उन्हें कहा गया कि जल्द ही रिजल्ट जारी किया जायेगा. वहीं परीक्षा नियंत्रक का कहना है कि एक छात्र ने आरोप लगाया था कि उसे इंटरनल मार्क्स कम दिये गये हैं. इसकी शिकायत कुलपति से की गयी थी, जिसके बाद थर्ड सेमेस्टर का रिजल्ट रोक दिया गया. वहीं इस मामले में कुलपति भी फैसला नहीं ले पा रहे हैं.
एक छात्र के कारण सेशन हो रहा है लेट
मास कॉम विभाग के थर्ड सेमेस्टर के एक छात्र के कारण सेशन लेट हो रहा है. 2015-17 बैच के छात्रों का फोर्थ सेमेस्टर में एडमिशन होना है. इसके बाद एक अगस्त से क्लास शुरू होना है, जबकि सेशन के अनुसार जुलाई से अगस्त के बीच छात्रों की फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा हो जानी चाहिए थी. लेकिन फरवरी में परीक्षा लेने के बाद अभी तक रिजल्ट ही जारी नहीं हो सका है, जिसका खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है.