रांची :अभियान निदेशक एनआरएचएम कृपानंद झा ने कहा कि परिवार नियोजन में महिलाओं की भूमिका अहम है. पुरुष परिवार नियोजन की योजनाओं में दिलचस्पी नहीं दिखाते हैं.
यह एनएसबी (पुरुष नसबंदी) की संख्या से पता चलता है, जबकि पुरुष नसबंदी आसान व सरल है. वे मंगलवार को डोरंडा राजकीय औषधालय में परिवार विकास मेला पखवाड़ा के उदघाटन के मौके पर बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन में सहिया बहनों का योगदान सबसे ज्यादा है. 24 जुलाई तक परिवार विकास योजना के माध्यम से जागरूकता फैलायी जायेगी. कार्यक्रम में निदेशक प्रमुख सुमंत मिश्रा, एनएचएम के निदेशक वित्त नरसिंह कुमार खलखो, सिविल सर्जन शिवशंकर हरिजन, डॉ आरके सिंह, डॉ नीलम चौधरी, डॉ आरके सिंह, डॉ किरण, डॉ मंजू प्रसाद अकाई मिंज सहित कई लोग मौजूद थे.