रांची: नगर विकास विभाग की कंपनी झारखंड अरबन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड(जुडको) ने परामर्शी टाटा कंसलंटिंग इंजीनियरिंग लिमिटेड (टीसीआइएल) को तीन वर्षों के लिए डिबार घोषित करने संबंधित आदेश वापस ले लिया है. 18 मई को टीसीआइएल को डिबार किया गया था. अब पुन: जुडको द्वारा इस आदेश को रद्द कर दिया है. इससे संबंधित […]
रांची: नगर विकास विभाग की कंपनी झारखंड अरबन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड(जुडको) ने परामर्शी टाटा कंसलंटिंग इंजीनियरिंग लिमिटेड (टीसीआइएल) को तीन वर्षों के लिए डिबार घोषित करने संबंधित आदेश वापस ले लिया है. 18 मई को टीसीआइएल को डिबार किया गया था. अब पुन: जुडको द्वारा इस आदेश को रद्द कर दिया है. इससे संबंधित आदेश प्रोजेक्ट डायरेक्ट डॉ डीके सिंह ने जारी कर दिया है.
बताया गया कि टीसीआइएल को 12 शहरों के सीवरेज-ड्रेनेज का डीपीआर तैयार करने का काम दिया गया था. कंपनी द्वारा आदित्यपुर, मानगो, जमशेदपुर, जुगसलाई, धनबाद, दुमका, देवघर, हजारीबाग, गिरिडीह, चाईबासा, चास, मेदिनीनगर के सीवरेज-ड्रेनेज का डीपीआर तैयार किया जा रहा था. पर जुडको की तकनीकी टीम ने डीपीआर को मानक के अनुरूप नहीं पाया.
इस वजह से जुडको प्रबंधन द्वारा कई बार नाराजगी भी जतायी गयी. कई बार टीसीआइएल प्रबंधन को चेतावनी भी दी गयी कि फील्ड का अच्छी तरह से सर्वे करके डीपीआर तैयार करायें. फिर कंपनी को डिबार कर दिया गया. अब कंपनी द्वारा लिखित तौर पर दिया गया है कि समय पर सारी रिपोर्ट दे दी जायेगी. इसके बाद जुडको प्रबंधन ने डिबार करने से संबंधित आदेश वापस ले लिया.