24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद-चंद्रपुरा रेलवे लाइन का मामला: बंद ट्रेनों को चलाने पर अब तक नहीं हुआ कोई फैसला

रांची: रेलवे बोर्ड में धनबाद-चंद्रपुरा लाइन पर बंद हुई ट्रेनों के संबंध में सोमवार को कोई फैसला नहीं हुआ. इससे इस मार्ग पर बंद हुई ट्रेनों के यात्री परेशान रहे. पिछले कई दिनों से इससे संबंधित फाइल रेलवे बोर्ड के पास पड़ी हुई है, लेकिन कोई विचार नहीं हो पाया है. गौरतलब है कि डायरेक्टर […]

रांची: रेलवे बोर्ड में धनबाद-चंद्रपुरा लाइन पर बंद हुई ट्रेनों के संबंध में सोमवार को कोई फैसला नहीं हुआ. इससे इस मार्ग पर बंद हुई ट्रेनों के यात्री परेशान रहे. पिछले कई दिनों से इससे संबंधित फाइल रेलवे बोर्ड के पास पड़ी हुई है, लेकिन कोई विचार नहीं हो पाया है.

गौरतलब है कि डायरेक्टर जेनरल माइंस एंड सेफ्टी ने परिवर्तित मार्ग से महत्वपूर्ण ट्रेनों को चलाने की अनुमति दे दी है. इससे यात्रियों की उत्सुकता काफी बढ़ गयी है. यात्री इस आस में हैं कि शायद जल्द इस पर फैसला आ जायेगा. उधर, रेलवे के स्थानीय अधिकारी भी इसे लेकर काफी परेशान हैं. रेलवे पूछताछ कार्यालय से लेकर हर जगह यात्री पूछने आ रहे हैं कि आखिर कब से उनकी ट्रेन चलेगी? वहीं, बंद पड़ी ट्रेनों की सेवा फिर से बहाल कराने को लेकर नियमित रूप से आंदोलन चल रहा है. रेलवे के अधिकारियों का मानना है कि बोर्ड जल्द ही इस पर विचार करेगा, लेकिन निश्चित तिथि बताने में वे असमर्थ हैं.
बाबा धाम जाने वाले कांवरिया परेशान : रांची से भागलपुर के लिए वाया सुलतानगंज कोई ट्रेन नहीं चलने से बाबा धाम जाने वाले यात्री परेशान हैं. मालूम हो कि रेलवे की अोर से कई जोनों से स्पेशल ट्रेन चलायी गयी हैं. जबकि रांची से अब तक काेई भी स्पेशल ट्रेन अब तक शुरू नहीं हुई है. मजबूरन कांवरिया दूसरी ट्रेनों से वहां जा रहे हैं. कांवरियों ने कहा कि उन्हें क्यिूल में बेवजह समय बरबाद करना पड़ रहा है. उधर, रांची-जयनगर ट्रेन की सेवा को फिर से बहाल करने के लिए आंदोलन जारी है.
पटना-हटिया सुपर एक्सप्रेस घंटों लेट
पटना-हटिया सुपर एक्सप्रेस सोमवार को घंटों लेट चल रही थी, जिस कारण यात्री परेशान हो गये. यह ट्रेन दिन के बदले में शाम छह बजे पटना से खुली है. इस कारण यह ट्रेन आधी रात के बाद रांची पहुंचेगी. वहीं, जम्मूतवी एक्सप्रेस छह घंटे, अजमेरशरीफ एक्सप्रेस तीन घंटे विलंब से आयी. वहीं, रांची से खुलनेवाली अधिकतर ट्रेनें निर्धारित समय से खुली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें