18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार से नक्शे हासिल करना बड़ी उपलब्धि : मंत्री

रांची: राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार सह पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के मंत्री अमर कुमार बाउरी ने सोमवार को प्रेस वार्ता कर सरकार के 1000 दिनों की उपलब्धियां गिनायीं. उन्होंने बताया कि अब तक बिहार सरकार से कुल 75,254 शीट नक्शे प्राप्त हुए हैं. यह राज्य सरकार के लिए बड़ी उपलब्धि है. […]

रांची: राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार सह पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के मंत्री अमर कुमार बाउरी ने सोमवार को प्रेस वार्ता कर सरकार के 1000 दिनों की उपलब्धियां गिनायीं.

उन्होंने बताया कि अब तक बिहार सरकार से कुल 75,254 शीट नक्शे प्राप्त हुए हैं. यह राज्य सरकार के लिए बड़ी उपलब्धि है. दस्तावेजों को डिजिटल लॉकर में रखने की व्यवस्था की गयी है. राज्य के सभी 24 जिलों में 262 अंचलों में डिजिटाइजेशन का काम पूरा हो गया है. इन अंचलों में ऑनलाइन म्यूटेशन कराने व लगान जमा करने की सुविधा प्रदान की गयी है. श्री बाउरी ने कहा कि कंप्यूटरीकरण का काम तेजी से चल रहा है. सभी जिलों में मॉडर्न रिकार्ड रूम बनाये जा रहे हैं. पदाधिकारियों और कर्मचारियों में 1724 टैबलेट का वितरण किया गया. विभिन्न जिलाें को 279 नये वाहन खरीद कर बांटे गये. जनसुविधाओं की बेहतरी के लिए राज्य में 20 नये अंचलों का सृजन किया गया. रांची में कांके अंचल में शामिल पांच पंचायतों कमड़े, सुंडील, सिमलियो, फुटकलटोली व चटकपुर पंचायत के स्थित कुल 11 राजस्व गांवों को रातू अंचल में सम्मिलित किया गया.

देवघर में फाइव स्टार होटल जैसी टेंट सिटी
मंत्री ने बताया कि पहली बार श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं को क्यू कांप्लेक्स की सुविधा मिल रही है. इससे श्रद्धालुओं को जलार्पण में सुविधा होगी. दूसरे चरण के क्यू कांप्लेक्स का कार्य भी जल्द शुरू किया जायेगा. उन्होंने बताया कि इस वर्ष देवघर में टेंट सिटी का निर्माण किया गया है. इसमें दो व तीन हजार रुपये खर्च कर पर्यटक फाइव स्टार होटल की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे. पर्यटन विभाग की वेबसाइट से इसे बुक किया जा सकता है.
बृहत पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा पतरातू : पतरातू को वर्ष 2019-20 तक बृहत पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने पर काम किया जा रहा है. भगवान बिरसा मुंडा से संबंधित स्थलों उलिहातु और डोंबारीबुरू के पर्यटकीय विकास योजना को मंजूरी दी गयी है. गिरिडीह के जलीय सूर्य मंदिर का सौंदर्यीकरण कार्य प्रगति पर है. सितंबर महीने तक रांची के बड़ा तालाब के बीच में स्वामी विवेकानंद की 33 फीट प्रतिमा ऊंची प्रतिमा और पुल निर्माण कर लिया जायेगा.

सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में निखरेंगी खेल प्रतिभाएं
मंत्री ने बताया कि राज्य की खेल प्रतिभाओं को प्रशिक्षित करने के लिए रांची में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित करने की तैयारी है. 2017-18 में तीरंदाजी व हॉकी और 2018-19 में बैडमिंटन व फुटबॉल के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस तैयार कर लिया जायेगा. श्री बाउरी ने बताया कि राज्य के 26 आवासीय प्रशिक्षण केंद्रों में लगभग 700 और 85 डे-बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्रों में लगभग 6000 खिलाड़ी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. इस साल हुई अलग-अलग प्रतियोगिताओं में राज्य के खिलाड़ियों ने 58 स्वर्ण, 14 रजत और 70 कांस्य पदक प्राप्त किया है. प्रेस वार्ता में राजस्व सचिव केके सोन और पर्यटन सचिव राहुल शर्मा भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें