22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिकित्सा शिक्षा कैडर के डॉक्टर 67 में होंगे रिटायर

रांची: डॉक्टरों के रिटायरमेंट की उम्र सीमा 65 से 67 वर्ष किये जाने के प्रस्ताव को वित्त विभाग ने खारिज कर दिया है. सिर्फ चिकित्सा शिक्षा कैडर के चिकित्सकों के रिटायरमेंट की उम्र सीमा 67 वर्ष किये जाने पर सहमति दी है. इससे संबंधित प्रस्ताव जल्द ही कैबिनेट को भेजा जायेगा. कैबिनेट से मंजूरी मिलने […]

रांची: डॉक्टरों के रिटायरमेंट की उम्र सीमा 65 से 67 वर्ष किये जाने के प्रस्ताव को वित्त विभाग ने खारिज कर दिया है. सिर्फ चिकित्सा शिक्षा कैडर के चिकित्सकों के रिटायरमेंट की उम्र सीमा 67 वर्ष किये जाने पर सहमति दी है. इससे संबंधित प्रस्ताव जल्द ही कैबिनेट को भेजा जायेगा. कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद रिम्स, एमजीएम और पीएमसीएच मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा शिक्षा कैडर के करीब 350 डॉक्टरों को लाभ होगा.
कार्मिक और वित्त ने दे दी थी मंजूरी
झारखंड में चिकित्सकों की कमी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने बिहार व अन्य राज्य की तर्ज पर जनवरी-फरवरी में सरकारी डॉक्टरों की सेवानिवृत्ति की आयु सीमा 67 वर्ष करने का प्रस्ताव दिया था. प्रस्ताव पर कार्मिक व विधि विभाग की सहमति ली जा चुकी है. पर वित्त विभाग ने इसमें एतराज जताया. वित्त विभाग ने तर्क दिया कि बेहतर होगा कि चिकित्सा शिक्षा कैडर की उम्र सीमा ही बढ़ायी जाये, ताकि मेडिकल कॉलेज में चिकित्सक शिक्षक की कमी न हो और नये डॉक्टर भी बनेंगे. वहीं, चिकित्सा शिक्षा कैडर में भी अब कम लोग ही आते हैं, जिसके कारण इनकी आवश्यकता सबसे ज्यादा है. मुख्यमंत्री ने वित्त विभाग के इस प्रस्ताव पर सहमति दे दी है. अब नये सिरे से फाइल फिर कार्मिक विभाग को भेजी गयी है. वहां से मंजूरी मिलते ही कैबिनेट के लिए प्रस्ताव भेजा जायेगा.
राज्य में चिकित्सकों की है भारी कमी
राज्य में सामान्य व विशेषज्ञ चिकित्सक के करीब 2900 पद सृजित हैं. पर करीब 1600 चिकित्सक ही सेवा दे रहे हैं.
झारखंड में सिर्फ तीन मेडिकल कॉलेज हैं. इनसे हर वर्ष करीब 200 डॉक्टर ही झारखंड को मिल पाते हैं. पर इनमें से भी ज्यादातर ग्रामीण इलाके में जाना नहीं चाहते हैं.
पिछले साल वर्ष स्वास्थ्य विभाग ने कुल 686 चिकित्सकों की नियुक्ति की अधियाचना जेपीएससी को भेजी थी. आयोग ने इसके विरुद्ध 145 चिकित्सकों के नाम की ही अनुशंसा की. इनमें से भी सिर्फ 40 चिकित्सकों ने ही ज्वाइन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें