एयरपोर्ट के अधिकारी ने बताया कि गो एयरवेज का विमान बेंगलुरू-पटना-रांची डायवर्ट कर दिया. विमान पटना के बजाय बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उतरा. रांची एयरपोर्ट पर दो घंटा रुकने के बाद विमान ने पटना के लिए उड़ान भरी. वहीं, इंडिगो के विमान मुंबई-पटना को भी रांची डायवर्ट कर दिया गया. विमान ने दोपहर 2.50 बजे रांची में लैंड किया. मौसम ठीक होने के बाद विमान शाम 6.30 बजे पटना के लिए उड़ा. वहीं, इंडिगो का दिल्ली-पटना-रांची विमान 1:10 घंटा विलंब से रांची पहुंचा.
इस विमान से राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद रांची पहुंचे. वहीं, गो एयरवेज का दिल्ली-पटना-रांची विमान पटना के बजाय रांची में लैंड किया. मौसम ठीक होने बाद विमान शाम 6.00 बजे पटना के लिए उड़ा. वहीं, पटना में मौसम खराब होने कारण यात्रियों को रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर घंटों इंतजार करना पड़ा.