Advertisement
हेमंत ने कुछ नहीं छुपाया, भ्रम न फैलाये भाजपा
हेमंत सोरेन पर भाजपा की ओर से लगाये गये आराेप पर झामुमो ने किया पलटवार, कहा रांची : प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन पर भाजपा द्वारा लगाये गये आराेप पर झामुमो ने पलटवार किया है़ झामुमो ने कहा कि भाजपा के लोग समाज में भ्रम फैला रहे है़ं हेमंत सोरेन ने चुनाव आयोग से कोई […]
हेमंत सोरेन पर भाजपा की ओर से लगाये गये आराेप पर झामुमो ने किया पलटवार, कहा
रांची : प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन पर भाजपा द्वारा लगाये गये आराेप पर झामुमो ने पलटवार किया है़ झामुमो ने कहा कि भाजपा के लोग समाज में भ्रम फैला रहे है़ं हेमंत सोरेन ने चुनाव आयोग से कोई तथ्य नहीं छिपाये है़
रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए पार्टी महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य और विनोद पांडेय ने भाजपा पर निशाना साधा़ श्री भट्टाचार्य ने कहा कि हेमंत सोरेन ने चुनाव आयोग को गोविंदपुर में खरीदी गयी जमीन, लालपुर में कल्पना मुरमू के नाम पर खरीदी गयी प्रोपर्टी और हरमू हाउसिंग कॉलोनी में खरीदी गयी जमीन का पूरा ब्योरा दिया है़ चुनाव आयोग को हेमंत सोरेन ने यह भी बताया कि उनके पास एक करोड़ 10 लाख और पत्नी के पास एक करोड़ 50 लाख रुपये की संपत्ति है़ इसे आइटीआर में भी दर्शाया गया है़ भाजपा के लोग तथ्यों की जानकारी रखे़ समाज में भ्रम नहीं फैलाये़ं
एक सवाल के जवाब में श्री भट्टाचार्य ने कहा कि झारखंड में बिहार की तरह स्क्रिप्ट लिखा जा रहा है़ पहले आरोप लगाओ, बयान दिलाओ, फिर केस फ्रेम करो और सीबीआइ व इडी से प्रताड़ित कराओ. झामुमो के लोग इडी, आइटी और सीबीआइ से डरनेवाले नहीं है़ं
हमारे पास हैं भाजपा के डेढ़ दर्जन नेताओं के कारनामे के दस्तावेज
श्री भट्टाचार्य ने कहा कि हम संयम बरत रहे है़ं समाज को बांटना नहीं चाहते हैं. हमारे पास भाजपा के डेढ़ दर्जन नेताओं के कारनामे के दस्तावेज है़ं एक बार रघुवर दास खुद आरोप लगाये़ं छुटभैया नेताओं से बयान न दिलाये़
फिर हम नीचे के नेताओं से शुरू कर मुख्यमंत्री और उनके करीबी तक पहुंच कर मामला समाप्त कर देंगे़ विनोद पांडेय ने कहा कि भाजपा ने जो आग लगायी है, उसमें उनके ही नेता झुलसेंगे. हम व्यक्तिगत चरित्र हनन करना नहीं चाहते हैं, लेकिन जिस तरह से भाजपा भ्रामक प्रचार कर रही है, हम उसे बरदाश्त भी नहीं करेंगे़ भाजपा के डेढ़ दर्जन नेताओं का खुलासा करेंगे़ सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि आग लगाना आसान है, बुझाना मुश्किल है़हमारा चुनाव चिह्न तीर-धनुष है. हमें भेदना आता है़ हम गांधी के आदर्श पर चलने वाले है़ अभी संयम बरत रहे है़
रांची : प्रदेश राजद अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार विपक्षी एकता को खंडित करने के लिए विपक्षी दलों के नेताअों के खिलाफ बदले की भावना से कार्रवाई कर रही है. बिहार विधानसभा चुनाव का परिणाम देख कर भाजपा घबरा गयी है. उसे डर सता रहा है कि अगर विपक्ष एकजुट हो गया, तो भाजपा का सफाया तय है. यही वजह है कि विपक्षी दल के नेता लालू प्रसाद, प्रदीप यादव, योगेंद्र साव, निर्मला देवी की आवाज दबाने के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. अब झामुमो नेता हेमंत सोरेन व उसके परिवार को भाजपा निशाना बना रही है. श्री राणा रविवार को हरमू बाइपास रोड स्थित प्रदेश राजद के कार्यालय में राजद प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि संकट की घड़ी में पार्टी लालू प्रसाद के साथ खड़ी है. 27 अगस्त को पटना में होनेवाली राजद की रैली भव्य होगी. इसमें झारखंड से भी हजारों लोग शामिल होंगे. रैली की सफलता को लेकर पूरे राज्य में जिला स्तर पर पार्टी की बैठक होगी. धनबाद में वे खुद बैठक करेंगे. वहीं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी रांची में बैठक करेंगी. इनके अलावा पार्टी के पदाधिकारी विभिन्न जिलों में बैठक कर रणनीति बनायेंगे. रैली को लेकर पार्टी दो करोड़ रुपये का फंड एकत्र करेगी. इसके लिए कूपन छपवाया जायेगा. पांच अगस्त को राजद की अगली बैठक होगी.
भाजपा-आरएसएस इंसानियत के दुश्मन
श्री राणा ने कहा कि राज्य में पिछले एक माह के अंदर कई घटनाएं हुई है, जिसमें अल्पसंख्यक समुदाय को निशाना बनाया गया है. इसके पीछे भाजपा और आरएसएस के लोगों का हाथ है. ये दोनों इंसानियत के दुश्मन हैं. देश व राज्य को खंडित करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि राज्यों में किसानों की ओर से आत्महत्या करना दुखद : है.सरकार जिस प्रकार से गैरमजरूआ जमीन को लैंड बैंक में शामिल कर रही है, इसके खिलाफ लोगों में आक्रोश है.
उन्होंने कहा कि राज्यसभा चुनाव में हॉर्स ट्रेडिंग से संबंधित मामले में चुनाव आयोग की रिपोर्ट पर कार्रवाई होनी चाहिए. निर्वाचित दोनों सदस्यों की सदस्यता रद्द होनी चाहिए. इस मामले में मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए. बैठक में संजय सिंह यादव, मनोज भुईंया, रामचंद्र सिंह चेरो, डॉ मनोज कुमार, कैलाश यादव, अरुण यादव, हरीश श्रीवास्तव, अब्दुल खालिक, सतरूपा पांडेय, आबिद अली, अशोक चौरसिया, विजय राम, राम कुमार यादव, संतोष प्रसाद, प्रणव कुमार बबलू, अवधेश कुमार पाल, हरदेव साहू, चंद्रशेखर भगत, अरुण राय, घूरा राम, अंबिका अब्दुल इमरान समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे.
राजद की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार सिर्फ कॉरपोरेट घरानों के लिए काम कर रही है. आवाज उठानेवाले नेताओं पर कार्रवाई हो रही है. लालू प्रसाद के साथ जनता खड़ी है. वह और मजबूती के साथ सामने आयेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement