Advertisement
राज्य के सबसे स्वच्छ होटल व रेस्टूरेंट की सूची जारी
रेडिशन ब्लू और हॉट लिप्स टॉप पर रांची : नगर विकास विभाग ने रविवार को स्वच्छ होटल प्रतियोगिता का परिणाम जारी कर दिया है. पूरे राज्य में आवासीय होटल की श्रेणी में होटल रेडिशन ब्लू पहले स्थान पर है. वहीं, गैर आवासीय होटल में हॉट लिप्स रेस्टूरेंट को पहला स्थान प्राप्त हुआ है. नगर विकास […]
रेडिशन ब्लू और हॉट लिप्स टॉप पर
रांची : नगर विकास विभाग ने रविवार को स्वच्छ होटल प्रतियोगिता का परिणाम जारी कर दिया है. पूरे राज्य में आवासीय होटल की श्रेणी में होटल रेडिशन ब्लू पहले स्थान पर है. वहीं, गैर आवासीय होटल में हॉट लिप्स रेस्टूरेंट को पहला स्थान प्राप्त हुआ है. नगर विकास विभाग द्वारा करायी गयी इस प्रतियोगिता में राज्य के सभी होटलाें को सात कैटेगरी में बांटा गया था.
आवासीय होटल : रांची के होटल रेडिशन ब्लू को पहला, धनबाद के होटल सोनोटेल को दूसरा और जमशेदपुर के होटल अलकोर को तीसरा स्थान मिला. वहीं एक से पांच लाख आबादी वाले शहरों में देवघर के होटल रामेश्वरम को पहला, चास की वीणा रिजेंसी को दूसरा और गिरिडीह के होटल अशोका इंटरनेशनल को तीसरा स्थान मिला.
50 हजार से एक लाख आबादी वाले शहरों में चक्रधरपुर के होटल सागर को पहला, साहेबगंज के कलिंगा इंटरनेशनल को दूसरा और दुमका के मैहर गार्डेन को तीसरा स्थान मिला. जबकि गुमला के विंदेश चौथे स्थान पर रहा. 50 हजार से कम आबादी वाले शहरों में सरायकेला के होटल सनशाइन को पहला, चाकुलिया के देवी रानी लॉज को दूसर और सरायकेला के होटल अनुभव को तीसरा स्थान मिला.
गैर आवासीय होटल : गैर आवासीय होटल की कैटेगरी में उन रेस्टूरेंटों को रखा गया था, जिसमें 20 से अधिक लोग एक साथ बैठकर खाना खा सकें. इस कैटेगरी में रांची के हॉट लिप्स रेस्टूरेंट को पहला, द काव को दूसरा और मानगो के टाइम आउट को तीसरा स्थान मिला. जिस रेस्टूरेंट में 20 से कम लोग एक साथ खाना खा सकें, उनमें चक्रधरपुर के चटनी रेस्टूरेंट काे पहाल, आदित्यपुर के गणपति फैमिली रेस्टूरेंट को दूसरा और रांची के दावत रेस्टूरेंट को तीसरा स्थान मिला. वहीं बिना सीटिंग कैपेसिटी के श्रेणी में सरायकेला के राजस्थान स्वीट्स को पहला, सरायकेला के सुभाष स्नैक्स एंड स्वीट्स को दूसरा और चिरकुंडा के चंदन स्वीट्स को तीसरा स्थान मिला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement