Advertisement
पीसीआर ने घायल प्रोफेसर को पहुंचाया अस्पताल, बची जान
मरीज के सिटी स्कैन और इलाज होने तक अस्पताल में ठहरे रहे पीसीआर के पुलिसकर्मी रांची : सड़क दुर्घटना में घायल प्रोफेसर को पीसीआर ने समय पर अस्पताल पहुंचाया, जिस वजह ने उनकी जान बच गयी. हरिहर सिंह रोड निवासी डॉ संदीप कुमार आइएसएम पुंदाग में प्रोफेसर इंचार्ज हैं. उन्होंने बताया कि वह अपनी कार […]
मरीज के सिटी स्कैन और इलाज होने तक अस्पताल में ठहरे रहे पीसीआर के पुलिसकर्मी
रांची : सड़क दुर्घटना में घायल प्रोफेसर को पीसीआर ने समय पर अस्पताल पहुंचाया, जिस वजह ने उनकी जान बच गयी. हरिहर सिंह रोड निवासी डॉ संदीप कुमार आइएसएम पुंदाग में प्रोफेसर इंचार्ज हैं.
उन्होंने बताया कि वह अपनी कार से चार जुलाई को मोरहाबादी मैदान मॉर्निंग वॉक करने गये थे.इस दौरान वह सड़क के दूसरी ओर जाने का प्रयास कर रहे थे. उसी समय तेज रफ्तार में स्कूटी सवार एक युवक ने उन्हें धक्का मार दिया. दुर्घटना के बाद वह सिर के बल गिर कर कर गंभीर रूप से घायल हो गये. डॉ संदीप कुमार ने बताया कि मेरे सिर और मुंह से खून गिरने लगा. वहां से कई वाहन सवार गुजर गये, लेकिन किसी ने मुझे इलाज के लिए अस्पताल नहीं पहुंचाया. जब मेरे पास पीसीआर में तैनात पुलिसकर्मी पहुंचे, तब उन्होंने मुझे तत्काल बिना देर किए रिम्स पहुंचाया. पुलिसकर्मी मेरा सिटी स्कैन और इलाज होने तक वहां ठहरे रहे. पुलिस के इस रूप को देख कर मैं काफी प्रभावित हुआ.
डॉ संदीप कुमार ने बताया कि अगर पीसीआर ने मुझे समय पर अस्पताल नहीं पहुंचाया होता, तो शायद मैं नहीं बच पाता. पीसीआर द्वारा समय पर अस्पताल पहुंचाये जाने और इलाज शुरू होने की वजह से मेरी जान बच गयी. डॉ संदीप कुमार के अनुसार पीसीआर के कार्यों की जितनी प्रशंसा की जाये, वह कम होगी. उन्होंने कहा कि मोरहाबादी मैदान में मॉर्निंग वॉक के लिए कई लोग आते हैं. युवकों को चाहिए कि वे तेज रफ्तार में बाइक या स्कूटी नहीं चलायें. रफ्तार पर नियंत्रण लाने की दिशा में पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement