22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योगदा मठ में हुई गुरुदेव की पूजा

नामकुम/रांची : गुरु पूर्णिमा के मौके पर योगदा सत्संग आश्रम में गुरुदेव परमहंस योगानंदजी की विशेष पूजा आयोजित की गयी. आश्रम परिसर स्थित शिव मंदिर में वैदिक मंत्रेचार के साथ गुरु पूजा हुई, जिसके बाद भक्तों ने गुरुमंत्र के साथ पुष्पांजलि अर्पित की. पूजा के दौरान आश्रम के सन्यासियों ने भजन प्रस्तुत किया. अनुष्ठान में […]

नामकुम/रांची : गुरु पूर्णिमा के मौके पर योगदा सत्संग आश्रम में गुरुदेव परमहंस योगानंदजी की विशेष पूजा आयोजित की गयी. आश्रम परिसर स्थित शिव मंदिर में वैदिक मंत्रेचार के साथ गुरु पूजा हुई, जिसके बाद भक्तों ने गुरुमंत्र के साथ पुष्पांजलि अर्पित की. पूजा के दौरान आश्रम के सन्यासियों ने भजन प्रस्तुत किया. अनुष्ठान में स्वामी स्मरणानंद गिरि, स्वामी ओंकारनंद जी, स्वामी हितेशानंद जी, स्वामी निर्वाणानंद जी, स्वामी श्रद्धानंद जी, स्वामी वासुदेवानंद जी सहित आश्रम के अन्य सन्यासी शामिल हुए.
दो हजार भक्त हुए भंडारे में शामिल: योगदा सत्संग आश्रम में गुरु पूर्णिमा के मौके पर भंडारा का आयोजनकिया. भंडारा में दो हजार लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया.
ध्यान व भजन के हुए विशेष सत्र: आश्रम में सुबह छह बजे से 8.30 बजे तक भक्तों ने ध्यान में हिस्सा लिया. वहीं 9.30 बजे से 11.30 बजे तक गुरु पूजा का आयोजन किया गया. वहीं शाम 5.30 बजे से आठ बजे तक ध्यान और भजन कार्यक्रम हुआ.
भंडारा का आयोजन
रांची : विश्व जागृति मिशन रांची मंडल के तत्वावधान में गुरु पूर्णिमा के मौके पर लक्ष्मी नारायण मंदिर में भंडारा का आयोजन किया गया. इस मौके पर मंदिर परिसर को सजाया गया था. कार्यक्रम में सुंधांशु जी महाराज के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भजनों की गंगा बहायी गयी. कार्यक्रम में शशि भूषण प्रसाद, सिया बिहारी शरण, राकेश कुमार, रघुनंदन टिबड़ेवाल, अनिता प्रसाद, सुधा शरण, मंजू, अनिता आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें