Advertisement
80 फीसदी जमीन अधिग्रहण होने के बाद ही होगा टेंडर
रांची :बिना पर्याप्त जमीन का अधिग्रहण हुए अब किसी भी सड़क का काम शुरू नहीं हो पायेगा. पथ निर्माण विभाग ने यह आदेश जारी किया है. विभाग ने कहा है कि पहले सड़क योजना के लिए चिह्नित जमीन का 80 फीसदी अधिग्रहण हो जाये व लोगों को जमीन का मुआवजा दे दिया जाये, उसके बाद […]
रांची :बिना पर्याप्त जमीन का अधिग्रहण हुए अब किसी भी सड़क का काम शुरू नहीं हो पायेगा. पथ निर्माण विभाग ने यह आदेश जारी किया है. विभाग ने कहा है कि पहले सड़क योजना के लिए चिह्नित जमीन का 80 फीसदी अधिग्रहण हो जाये व लोगों को जमीन का मुआवजा दे दिया जाये, उसके बाद ही योजना का टेंडर होगा और काम शुरू कराया जायेगा.
इस आदेश के बाद सड़क निर्माण की कई योजनाएं रुक गयी हैं. इनमें से कई योजनाअों की प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी थी. उनका टेंडर करना था, लेकिन अब इनकी आगे की कार्रवाई रोक दी गयी है. संबंधित अधिकारियों आैर अभियंताअों से कहा गया है कि पहले वे जमीन अधिग्रहण का काम पूरा कर लें. पूर्व में जमीन अधिग्रहण के बिना ही काम शुरू करा दिया जा रहा था. योजनाएं पहले शुरू हो रही थीं, जमीन बाद में ली जाती थी.
फंस रही थीं कई योजनाएं
सड़क निर्माण की कई परियोजनाएं जमीन की वजह से फंस रही थीं. जमीन अधिग्रहण किये बिना ही काम शुरू करा दिया जा रहा था. ऐसे में आगे चल कर परियोजनाअों का काम प्रभावित हो रहा था. कई परियोजनाअों का काम तो बिल्कुल रुक गया. अब उसके लिए जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई की जा रही है. ऐसे में योजनाअों के क्रियान्वयन में काफी विलंब हो रही है. विभाग ने पाया कि कुछ योजनाअों को जमीन नहीं मिलने की वजह से ड्रॉप करना पड़ा. वहीं सड़क चौड़ीकरण की योजनाएं पूरी भी नहीं हो सकीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement