21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीताडीह में जलमीनार व जलापूर्ति की अनुशंसा

रांची: सिल्ली विधायक अमित कुमार ने प्रभात खबर की ओर से गोद लिये गये गांव सीताडीह के लिए कई योजनाओं की अनुशंसा की है. उन्होंने पंचायत स्तरीय वृहद जल मीनार का निर्माण कराने व जलापूर्ति के लिए कई योजनाओं की अनुशंसा की है. श्री कुमार ने जल संसाधन एवं पेयजल स्वच्छता मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री व […]

रांची: सिल्ली विधायक अमित कुमार ने प्रभात खबर की ओर से गोद लिये गये गांव सीताडीह के लिए कई योजनाओं की अनुशंसा की है. उन्होंने पंचायत स्तरीय वृहद जल मीनार का निर्माण कराने व जलापूर्ति के लिए कई योजनाओं की अनुशंसा की है. श्री कुमार ने जल संसाधन एवं पेयजल स्वच्छता मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री व ग्रामीण विकास मंत्री को इससे संबंधित अनुशंसा पत्र भेजा है.

जल संसाधन मंत्री को भेजे गये पत्र में बरवादाग पंचायत को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए जलमीनार बनवाने एवं कृषि कार्यों के लिए चेकडैम बनाने का आग्रह किया गया है. श्री कुमार ने सीताडीह में प्रदीप बेदिया, शंकर बेदिया और नंदलाल मुंडा की जमीन पर डीप बोरिंग कराने की अनुशंसा की है. इसके अलावा कब्रटोली, चुकडूवाहा, मुर्गीडीह, मुसंगु, परना टोड़ांग, मुसंगु सोनापतरा गांव में डीप बोरिंग कराने का आग्रह किया गया है. वहीं स्वास्थ्य मंत्री को भेजे गये अनुशंसा पत्र में उदय बेदिया की जमीन के सामने गैर मजरूआ भूमि पर स्वास्थ्य उपकेंद्र बनाने का आग्रह किया गया है.

साथ ही जोन्हा में फिर से मानसिक स्वास्थ्य चिकित्सा सह दवा वितरण कार्यक्रम को शुरू करने की मांग की गयी है. श्री कुमार ने ग्रामीण विकास मंत्री से सीताडीह में पथों व पुलों के निर्माण के लिए कई योजनाओं की अनुशंसा भेजी है. अनुशंसा पत्र में लालु बेदिया के घर से जगरनाथ मांझी के कुआं तक 800 फीट पीसीसी पथ निर्माण कराने, रामकुली में 600 फीट गार्डवाल का निर्माण कराने, बेलटोली में 400 फीट पीसीसी पथ निर्माण कराने, सरई वन में 800 फीट पीसीसी पथ बनाने, उरांडगा में 800 फीट गार्डवाल बनाने, बेलटोली में पुल मरम्मत कराने, सरना स्थल में चहारदीवारी निर्माण कराने, गोंझुटोला व बेलटोली में पांच-पांच किलोमीटर सड़क का कालीकरण कराने समेत कई योजनाओं पर काम करने का आग्रह किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें