Advertisement
डीसी रेल लाइन : आंदोलन जारी, बाजार बंद आज
कतरास: धनबाद,कतरास-चंद्रपुरा रेल लाइन को चालू करवाने को लेकर आंदोलन का दौर जारी है.पार्षद विनोद गोस्वामी का महाधरना आठवें दिन जारी रहा.वहीं कतरास विकास मंच का प्रार्थना सभा भी जारी है.कई जगहों से जुलूस महाधरना में पहुंच आंदोलन का समर्थन किया.पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो द्वारा गत 29 जून को कतरास-चंद्रपुरा रेल लाइन को पूर्व […]
कतरास: धनबाद,कतरास-चंद्रपुरा रेल लाइन को चालू करवाने को लेकर आंदोलन का दौर जारी है.पार्षद विनोद गोस्वामी का महाधरना आठवें दिन जारी रहा.वहीं कतरास विकास मंच का प्रार्थना सभा भी जारी है.कई जगहों से जुलूस महाधरना में पहुंच आंदोलन का समर्थन किया.पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो द्वारा गत 29 जून को कतरास-चंद्रपुरा रेल लाइन को पूर्व की तरह संचालन करने की मांग को लेकर रेल मंत्री से मिलकर ज्ञापन सौंपे थे.इस पर रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने उसका जवाब दिया है. रेल मंत्री ने पूर्व मंत्री को पत्र भेजकर मामले की जांच करवाये जाने की जानकारी दी है.
महाधरना को मिल रहा है अपार समर्थन
स्टेशन रोड में चल रहे पार्षद विनोद गोस्वामी के बेमियादी महाधरना को लगातार समर्थन मिल रहा है. आकाशकिनारी, जरलाही व भटमुड़ना से दर्जनों की संख्या में महिला-पुरुष रेल प्रशासन, बीसीसीएल, डीजीएमएस के खिलाफ नारा लगाते हुए महाधरना में पहुंच समर्थन दिया. पार्षद ने कहा कि रेल प्रशासन के पास दो दिन का समय है. राइटस की टीम सच्ची रिपोर्ट बना कर ट्रेन चलाने की सहमति नहीं देती है, तो रेलवे से कोयले की ट्रांसपोर्टिंग होने नहीं दी जायेगी. पूर्व मंत्री समरेश सिंह ने कहा कि राइटस की टीम सही सर्वे रिपोर्ट बनाये और ट्रेन को चालू करें. वरना एक छटांक कोयला बाहर जाने नहीं देंगे.
चेम्बर ऑफ कॉमर्स की बैठक बाजार बंद आज : चेम्बर ऑफ कॉमर्स की बैठक में अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा कि साजिश रच कोयला निकालने के लिये इस रेल लाइन को बंद किया गया है. इसके खिलाफ आंदोलन चलाया जायेगा. चेम्बर ने कहा कि नौ जुलाई को कतरास, भटमुड़ना, नावागढ़, कतरास बाजार की दुकान बंद कर वे महाधरना में शिरकत करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement