इधर, नटराज बॉडी बिल्डर्स का फाइनांशियल बिड खोले जाने की अनुमति विभाग के अपर मुख्य सचिव ने तीन जुलाई को दी तथा उसी दिन उसे लेटर अॉफ एग्रीमेंट भी निर्गत कर दिया गया. इसके बाद बाफना हेल्थ केयर ने सिंगल टेंडर के इस मामले को हाइकोर्ट में चुनौती दे दी. अब सुनवाई के बाद कोर्ट के आदेश से ही आगे की कार्रवाई होगी.
गौरतलब है कि एंबुलेंस सेवा डायल-108 की फैब्रिकेशन प्रक्रिया में पेंच संबंधी खबर प्रभात खबर में तीन जुलाई को छपने के बाद उसी दिन विभाग के अपर मुख्य सचिव ने इस मामले में निर्णय लेते हुए सिंगल पार्टी का फाइनांशियल बिड खोलने को कहा था. इससे पहले महाधिवक्ता ने सलाह दी थी कि निर्धारित परफॉर्मा नहीं होने के कारण टेंडर कानूनन वैध नहीं होगा. संबंधित फाइल वापस मिलने पर टेंडर कमेटी ने इस पर आगे निर्णय के लिए विभाग के अपर मुख्य सचिव के पास भेज दिया था.