रांची: गढ़वा में साैर ऊर्जा से संचालित ई-कोर्ट का निर्माण किया गया है. इसका विधिवत उदघाटन आठ जुलाई को दिन के 11 बजे होगा. मुख्यमंत्री रघुवर दास गढ़वा जिला न्यायालय व मंडल कारा गढ़वा में रूफटॉप साैर फोटोवोल्टाइक ऊर्जा संयंत्र का उदघाटन करेंगे. उदघाटन समारोह में सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस मदन बी लोकुर व झारखंड हाइकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस डीएन पटेल रहेंगे.
इस अवसर पर झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस एचसी मिश्रा, जस्टिस एस चंद्रशेखर भी कार्यक्रम में शामिल होंगे. यह जानकारी हाइकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल अंबुज नाथ व ऊर्जा विभाग के सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने संयुक्त रूप से दी. बताया गया कि गढ़वा जिला कोर्ट में साैर ऊर्जा संचालित ई-कोर्ट बनाया गया है.
साैर प्लांट की स्थापना पर 148.50 लाख रुपये की लागत आयी है. भारत में झारखंड का खूंटी जिला कोर्ट ही ऐसा पहला कोर्ट है, जो पूरी तरह से साैर ऊर्जा से संचालित है. इसका उदघाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था.