इसके अलावा मेला क्षेत्र व मंदिर परिसर सहित अन्य प्रमुख इलाकों में धूम्रपान निषेध से संबंधित बोर्ड लगाने को भी कहा गया है. पत्र के अनुसार मेला क्षेत्र में तंबाकू के दुष्परिणामों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए अभियान भी चलाना है. इसके लिए होर्डिंग व पोस्टर लगाये जायेंगे. पत्र में कहा गया है कि कोडपा 2003 की धारा चार के अनुसार सार्वजनिक स्थल पर धूम्रपान पर प्रतिबंध है और श्रावणी मेला क्षेत्र भी सार्वजनिक स्थल की परिभाषा में आता है. इसलिए यहां पर धूम्रपान पर रोक लगाने को कहा गया है.
Advertisement
श्रावणी मेला को धूम्रपान मुक्त क्षेत्र घोषित किया गया
रांची: स्वास्थ्य विभाग ने 10 जुलाई से देवघर व बासुकीनाथ में लगनेवाले श्रावणी मेला को गैर धूम्रपान क्षेत्र घोषित किया है. इस संबंध में देवघर व दुमका के उपायुक्तों को स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी ने पत्र जारी किया है. उपायुक्तों से कहा गया है कि श्रावणी मेला को धूम्रपान मुक्त क्षेत्र […]
रांची: स्वास्थ्य विभाग ने 10 जुलाई से देवघर व बासुकीनाथ में लगनेवाले श्रावणी मेला को गैर धूम्रपान क्षेत्र घोषित किया है. इस संबंध में देवघर व दुमका के उपायुक्तों को स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी ने पत्र जारी किया है. उपायुक्तों से कहा गया है कि श्रावणी मेला को धूम्रपान मुक्त क्षेत्र घोषित करने संबंधी आदेश वो खुद जारी करें.
तंबाकू के कारण हर साल होती है 10-12 लाख मौतें : विभागीय आंकड़ों के अनुसार देश में तंबाकू के कारण प्रतिवर्ष 10 से 12 लाख लोगों की मौत होती है. झारखंड में 50.1 प्रतिशत वयस्क आबादी किसी न किसी रूप में तंबाकू का इस्तेमाल करती है. यह आंकड़ा राष्ट्रीय औसत 35 प्रतिशत से काफी अधिक है. इसी को लेकर राज्य का स्वास्थ्य विभाग गंभीर है.
सकारात्मक पहल, पर कठिन चैलेंज : श्रावणी मेले में देवघर और बासुकीनाथ लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. देश व विदेश से आनेवाले श्रद्धालु तंबाकू के कई स्वरूपों का यहां इस्तेमाल करते हैं. कुछ को आस्था के रूप में भी परिभाषित किया जाता है. ऐसे में पहली बार उठाये गये इस सकारात्मक कदम का कितना प्रभाव पड़ेगा यह कहना कठिन है, पर इसे एक अच्छा प्रयास माना जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement