Advertisement
सीओ पर सरना स्थल की नापी के लिए अमीन नहीं देने का आरोप
बरवाडीह सरना समिति ने राहे की सीओ की शिकायत सीएम से की रांची. बरवाडीह सरना समिति ने राहे के अंचलाधिकारी व पुलिस पर मिलीभगत कर सरना स्थल की जमीन पर अतिक्रमण कराने का आरोप लगाया है. समिति ने सीओ की लिखित शिकायत मुख्यमंत्री रघुवर दास से की है. कहा गया है कि राहे सीओ ग्रामीणों […]
बरवाडीह सरना समिति ने राहे की सीओ की शिकायत सीएम से की
रांची. बरवाडीह सरना समिति ने राहे के अंचलाधिकारी व पुलिस पर मिलीभगत कर सरना स्थल की जमीन पर अतिक्रमण कराने का आरोप लगाया है. समिति ने सीओ की लिखित शिकायत मुख्यमंत्री रघुवर दास से की है. कहा गया है कि राहे सीओ ग्रामीणों द्वारा बार-बार मांग किये जाने के बावजूद सरना स्थल की नापी के लिए अमीन उपलब्ध नहीं करा रही हैं. समिति का आरोप है कि सीओ ने गलत सूचना देकर मुख्यमंत्री कार्यालय को भी गफलत में रखा है.
मुख्यमंत्री जन संवाद में दर्ज शिकायत के जवाब में सीआे ने सरना स्थल की जमीन को रैयती भूमि बताते हुए रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट में रैयती जमीन का खाता व प्लॉट नंबर तो लिखा गया है, लेकिन उसमें रकबा का उल्लेख ही नहीं किया गया है. समिति ने इसे मुख्यमंत्री सचिवालय को भ्रमित करने के लिए दी गयी रिपोर्ट बताया है. सीएम को भेजे गये पत्र में स्थानीय ग्राम प्रधान, जिला परिषद सदस्य, वार्ड सदस्य समेत अन्य प्रबुद्ध लोगों के हस्ताक्षर हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement