Advertisement
रमेश सिंह मुंडा की हत्या की जांच एनआइए को
सुरजीत सिंह रांची : जदयू विधायक आैर पूर्व मंत्री रमेश सिंह मुंडा की हत्या की जांच नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (एनआइए) करेगी. एनआइए ने इससे संबंधित पत्र झारखंड सरकार को भेजा है. अभी मामले की जांच सीआइडी कर रही है. एनआइए का पत्र मिलने के बाद मामला एनआइए को स्थानांतरित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी […]
सुरजीत सिंह
रांची : जदयू विधायक आैर पूर्व मंत्री रमेश सिंह मुंडा की हत्या की जांच नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (एनआइए) करेगी. एनआइए ने इससे संबंधित पत्र झारखंड सरकार को भेजा है. अभी मामले की जांच सीआइडी कर रही है. एनआइए का पत्र मिलने के बाद मामला एनआइए को स्थानांतरित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
अनशन किया था विकास मुंडा ने
तमाड़ विधायक रमेश सिंह मुंडा की हत्या नक्सलियों ने कर दी थी. आरोप तब के नक्सली जोनल कमांडर कुंदन पाहन व उसके दस्ते पर लगा था. 14 मई को कुंदन पाहन ने पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया था. कुंदन पाहन को हीरो की तरह पेश करने के विरोध में और रमेश सिंह मुंडा हत्याकांड की उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर उनके बेटे व तमाड़ विधायक विकास सिंह मुंडा ने अनशन किया था.
सीआइडी ने दाे धाराएं जाेड़ी थीं
जानकारी के मुताबिक अनुसंधान के दौरान हाल ही में सीआइडी ने मामले को लेकर दर्ज प्राथमिकी में अनलॉफुल एक्टिविटिज प्रीवेंशन एक्ट (यूएपीए) की धाराएं जोड़ी थी, जिसके बाद एनआइए ने मामले की जांच करने का फैसला लिया है.
स्कूल में हुई थी हत्या
रमेश सिंह मुंडा की हत्या नौ जुलाई, 2008 को बुंडू थाना से डेढ़ किमी दूर एसएस हाइस्कूल में की गयी थी. छात्रों को पुरस्कार और शिक्षकों को सम्मान देने के बाद वह छात्रों को संबोधित कर रहे थे, तभी कुंदन पाहन के नेतृत्व में नक्सली वहां पहुंचे और फायरिंग शुरू कर दी. रमेश मुंडा, उनके दोनों अंगरक्षक व एक छात्र की मौत हो गयी.केस एनआइए को स्थानांतरित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
अजय कु सिंह, एडीजी, सीआइडी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement