हाल के दिनों में राज्य के विभिन्न इलाकों में अनियंत्रित भीड़ की ओर से बेगुनाहों की हत्या किये जाने के खिलाफ गुरुवार को साझा मंच की ओर से मार्च निकाला गया. मार्च की शुरुआत शहीद चौक से हुई, जो राजभवन के पास जनसभा में बदल गयी. राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया. मंच ने एसआइटी का गठन कर निर्धारित समय के अंदर अपराधियों को चिह्नित कर सजा देने और पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा की मांग की है.
भाईचारा बनाये रखने की शपथ ली
राजभवन के पास आयोजित जनसभा में लोगों ने सौहार्द अौर भाईचारा बनाये रखने की शपथ ली.