रांची : झारखंड की नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ भारती कश्यप को डॉक्टर आॅफ द ईयर का पुरस्कार मिला है. 23 व 24 सितंबर को दिल्ली में नेशनल मेडिकल एसाेसिएशन (आइएमए) द्वारा आयोजित समारोह में उन्हें यह पुरस्कार दिया जायेगा.
डॉ भारती को यह पुरस्कार विजन फॉर यंग झारखंड कैपेन, विजन फॉर रूरल झारखंड कैपेन, अाई डोनेशन अवेयर्नेस कैपेन, सर्वाइकल कैंसर एवं एनिया उन्मूलन के लिए दिया जा रहा है. गौरतलब है कि डॉ भारती को दूसरी बार राष्ट्रीय आइएमए द्वारा यह पुरस्कार दिया गया है. वर्ष 2014 में उन्हें मेड एचिवर्स अवार्ड से नवाजा गया था.