Advertisement
दो दुकानों से चोरी, पुलिस को संदेह
सामान व नकदी ले गये चोर रांची : चुटिया थाना क्षेत्र के ओवरब्रिज के समीप स्थित मोंटेकार्लो और वर्लपुल नामक दुकान से नकद राशि सहित सामान की चोरी हो गयी. बुधवार सुबह जब संचालक दुकान खोलने पहुंचे, तब उन्हें घटना की जानकारी हुई. दुकान संचालक की शिकायत पर अज्ञात चारों के खिलाफ केस दर्ज कर […]
सामान व नकदी ले गये चोर
रांची : चुटिया थाना क्षेत्र के ओवरब्रिज के समीप स्थित मोंटेकार्लो और वर्लपुल नामक दुकान से नकद राशि सहित सामान की चोरी हो गयी. बुधवार सुबह जब संचालक दुकान खोलने पहुंचे, तब उन्हें घटना की जानकारी हुई. दुकान संचालक की शिकायत पर अज्ञात चारों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.
चुटिया पुलिस के अनुसार मोंटेकार्लो दुकान से दो हजार नकद व सामान तथा वर्लपुल की दुकान से 1.50 लाख रुपये नकद व सामान की चोरी हुई है. चोरी दुकान की शटर को टेढ़ा कर अंदर घुसे थे. प्रभारी थानेदार नगीना राय ने बताया कि मोंटेकार्लो दुकान के काउंटर में बड़े नोट भी थे, लेकिन सभी सही सलामत मिले. जब इस संबंध में पूछताछ की गयी, तब दुकान के लोगों ने बताया कि सिर्फ 10, 20 व 50 रुपये के नोट की चोरी हुई है.
वहीं वर्लपुल दुकान के कर्मियों से पुलिस ने जब मंगलवार हो हुए सेल के संबंध में पूछा, तो उन्होंने कोई संतोष जनक जवाब नहीं दिया. बाद में रुपये के संबंध में पूछे जाने पर बताया कि रुपये दुकान में पहले से थे. नगीना राय ने बताया कि घटना को लेकर पुलिस को कुछ बिंदुओं पर संदेह है. शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement