यह धमकी भाकपा माओवादी उत्तरी छोटानागपुर जोनल कमेटी ने दी है. कमेटी ने गिरिडीह के पीरटांड़, खुखरा आदि थाना क्षेत्र में रहनेवाले पुलिस के जवानों के परिजनों को परचा भेजा है. परचा में जवानों के परिजनों, ग्राम प्रधान, मुखिया व पंचायत प्रतिनिधियों से कहा गया है कि माओवादी नुनूचंद महतो के घर का ताला खुलवायें और उसके घर से जब्त किये गये सामान (अनाज, कपड़ा, बरतन आदि) वापस करवायें.
ऐसा नहीं करने पर इसके गंभीर परिणाम पुलिसवालों को भुगतने होंगे. 7 जून को गिरिडीह पुलिस द्वारा नक्सली नुनूचंद महतो के घर की कुर्की-जब्ती किये जाने और डीजीपीद्वारा 20 माओवादियों के घर की कुर्की संबंधी बयानदियेजाने के बाद 20 जून को यह परचा जारी किया गया.
परचा में लिखा गया है कि पुलिस ने नक्सली नुनूचंद महतो के घर का सामान जब्त कर घर में ताला लगा दिया है. साथ ही पुलिस ने उसके परिवार को धमकी दी है कि अगर घर का ताला खोलेंगे, तो सभी को जेल भेज देंगे. इसके जवाब में माओवादियों ने परचा जारी कर जवाबी धमकी दी है. ज्ञात हो कि नुनूचंद महतो का घर गिरिडीह के खुखरा के बरहगड़ी टोला भेलवाघाटी में है.