राष्ट्र बिना किसी बाधा के विकास कर सके, समाज निश्चिंत होकर सो सके, इसके लिए आपको जागना होगा. सभी प्रशिक्षु आइपीएस अधिकारियों ने कहा कि झारखंड का प्राकृतिक सौंदर्य अद्भुत है.
मौके पर आइजी प्रिया दुबे के साथ केरल के आइपीएस विमलादित्य के नेतृत्व में 2016 बैच के सुधांशु धामा, अमित कुमार आनंद, सुमीत गौड़, प्रेरणा खांडु, मो शहीन, गिरिपो, प्रवीण कुमार, संध्या स्वामी, आकृति शर्मा, हंसराज वकुल जिंदल, अनिल कुमार, अंकुर गुप्ता, गोपाल चौधरी, पी चैतन्य उपस्थित थे.