एक ऑटो चालक ने सबसे पहले शव देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी़ पुलिस ने जांच की, तोे महिला के गले पर रस्सी का निशान था़ इधर, पोस्टमार्टम हाउस सूत्रों ने बताया कि महिला के गले पर किसी व्यक्ति के अंगुली व नाखून के निशान हैं. ऐसा प्रतीत होता है कि हत्या के पूर्व महिला ने विरोध किया होगा, जिस कारण गला दबाने के दौरान नाखून से गले में खरोंच आ गयी होगी़
महिला की गला दबा हत्या रिम्स परिसर मेें शव मिला
रांची. रिम्स परिसर के सुपर स्पेशियलिटी सेंटर के समीप मंगलवार को एक महिला का शव (25 वर्ष) बरामद किया गया. शव चादर में लपेटk हुआ था़ बरियातू पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा़ महिला की गला दबा कर हत्या की गयी है़ उसकी पहचान नहीं हो पायी है़ जानकारी के मुताबिक जहां पर […]
रांची. रिम्स परिसर के सुपर स्पेशियलिटी सेंटर के समीप मंगलवार को एक महिला का शव (25 वर्ष) बरामद किया गया. शव चादर में लपेटk हुआ था़ बरियातू पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा़ महिला की गला दबा कर हत्या की गयी है़ उसकी पहचान नहीं हो पायी है़ जानकारी के मुताबिक जहां पर शव मिला है, वहां ऑटो स्टैंड है़ वहां पर कांटा टोली व स्टेशन जाने के लिए ऑटोे लगता है़.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement