खूंटी: पुलिस ने सोमवार को खूंटी के कदमा के समीप से टाइगर गिरोह के एरिया कमांडर अघनु मुंडा उर्फ शशांक को गिरफ्तार किया. तलाशी में उसके पास से लेवी वसूलने में प्रयुक्त तीन मोबाइल मिले. पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया. एसपी अश्विनी सिन्हा को सूचना मिली थी कि अघनु मुंडा द्वारा फोन […]
खूंटी: पुलिस ने सोमवार को खूंटी के कदमा के समीप से टाइगर गिरोह के एरिया कमांडर अघनु मुंडा उर्फ शशांक को गिरफ्तार किया. तलाशी में उसके पास से लेवी वसूलने में प्रयुक्त तीन मोबाइल मिले. पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया.
एसपी अश्विनी सिन्हा को सूचना मिली थी कि अघनु मुंडा द्वारा फोन से व्यवसायियों से लेवी की मांग की जा रही है. इसके बाद एसपी ने अघनु के मोबाइल का लोकेशन पता कराया. उनके निर्देश पर खूंटी थानेदार अहमद अली ने पुलिस बल की मदद से उसे कदमा चर्च के सामने मुख्य पथ से धर दबोचा. अघनु मुंडा का अापराधिक इतिहास रहा है.
23 जून 2011 को खूंटी पुलिस ने उसे चिकोर गांव से आर्म्स के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था. वह लेवी मांगने के दो मामले (खूंटी थाना कांड संख्या 109/17 व कांड संख्या 110/17) में भी आरोपी है. पूछताछ में उसने क्षेत्र के व्यवसायियों से बड़ी रकम वसूलने की बात स्वीकारी है. उसने जिन व्यवसायियों से रकम वसूली है, उनके नाम का खुलासा भी पुलिस के समक्ष किया है.
24 घंटे के अंदर लूटकांड का खुलासा, तीन गिरफ्तार
खूंटी. मुरहू पुलिस ने दो जुलाई को नील फैक्टरी-बिचना पथ पर टेंट हाउस का सामान ले जा रहे टेंपो सवार लोगों से मोबाइल व नकद लूट के मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनमें सोमा कैथा, जुनूल तिड़ू व पौलुस तिड़ू शामिल हैं. इनके पास से लूटा गया तीन मोबाइल व 110 रुपये बरामद किया गया. घटना में प्रयुक्त हीरो होंडा ग्लैमर मोटरसाइकिल (जेएच01एभी-2728) को भी जब्त किया गया. पुलिस ने पूछताछ के बाद तीनों को जेल भेज दिया. लूटपाट की घटना के बाद एसपी को इसमें शामिल अपराधियों के संबंध में सूचना मिली थी. जिसके बाद एसपी के निर्देश पर मुरहू थानेदार दिनेश प्रजापति व सअनि सुनील सिंह ने पुलिस बल के साथ पेरका गांव में छापेमारी कर उक्त तीनों को गिरफ्तार किया.