Advertisement
कांके में दो युवक फर्जी वोटर कार्ड लेकर पहुंचे थे वोट डालने
रांची. यूथ कांग्रेस का चुनाव दूसरे दिन शांतिपूर्ण रहा. रांची लोकसभा क्षेत्र में बनाये गये बूथ पर युवा कांग्रेस के वोटर पहुंचे. कांग्रेस मुख्यालय में 333 युवाओं ने मतदान किया. वहीं, कांके के बूथ में 121 युवाओं ने वोटिंग की. इधर, कांके के बूथ पर फर्जी वोटर आइडी लेकर दो वोटर पहुंचे थे. मौके पर […]
रांची. यूथ कांग्रेस का चुनाव दूसरे दिन शांतिपूर्ण रहा. रांची लोकसभा क्षेत्र में बनाये गये बूथ पर युवा कांग्रेस के वोटर पहुंचे. कांग्रेस मुख्यालय में 333 युवाओं ने मतदान किया. वहीं, कांके के बूथ में 121 युवाओं ने वोटिंग की. इधर, कांके के बूथ पर फर्जी वोटर आइडी लेकर दो वोटर पहुंचे थे. मौके पर मौजूद चुनाव पर्यवेक्षक ने वोट देने से रोका. मिली जानकारी के अनुसार बाद में पुलिस ने पूछताछ के बाद युवाओं को छोड़ दिया. उधर, राज्य के दूसरे हिस्से में भी शांतिपूर्ण चुनाव की सूचना है. कोल्हान, संताल परगना, उत्तरी छोटानागपुर, दक्षिणी छोटानागपुर और पलामू प्रमंडल में युवाओं ने वोटिंग में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
विधानसभा स्तर पर बनाये गये हैं बूथ : उल्लेखनीय है कि राज्य भर में विधानसभा स्तर पर पोलिंग बूथ बनाये गये हैं. यूथ कांग्रेस के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए छह उम्मीदवार मैदान में हैं. गौरव सिंह , कुमार राजा, राजेश कुमार सन्नी, अभिजीत राज और संताल परगना से एक उम्मीदवार मैदान में हैं. युवा कांग्रेस के चुनाव में 46 हजार से ज्यादा वोटर हैं. रांची लोकसभा क्षेत्र के लिए बेड़ो और सिल्ली में भी बूथ बनाये गये हैं. दूर-दराज के इलाके में वोटिंग कम हुए हैं.
प्रदेश में अध्यक्ष व महासचिव का होना है चुनाव : प्रदेश स्तर पर अध्यक्ष और महासचिव का चुनाव वोटिंग से होना है. उपाध्यक्ष और सचिव का चयन वोटिंग में तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाले उम्मीदवार के बीच से होगा. जिला में वोटिंग के माध्यम से युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष, महासचिव और विधानसभा अध्यक्ष का चयन होना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement