Advertisement
लाभुकों को नहीं मिल पा रहा अनाज
चान्हो : प्रखंड में आपूर्ति विभाग व पीडीएस दुकानदारों के बीच स्टॉक बैलेंस व बैलेंस के सामंजन को लेकर खाद्यान्न के उठाव में हो रही कटौती की प्रक्रिया का खामियाजा अंत्योदय व पीएचएच (प्रायोरिटी हाउस होल्ड राशन कार्ड) के लाभुकों को भुगतना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के एक दर्जन से […]
चान्हो : प्रखंड में आपूर्ति विभाग व पीडीएस दुकानदारों के बीच स्टॉक बैलेंस व बैलेंस के सामंजन को लेकर खाद्यान्न के उठाव में हो रही कटौती की प्रक्रिया का खामियाजा अंत्योदय व पीएचएच (प्रायोरिटी हाउस होल्ड राशन कार्ड) के लाभुकों को भुगतना पड़ रहा है.
बताया जा रहा है कि यहां के एक दर्जन से भी अधिक दुकानदारों ने बकाया बैलेंस को लेकर हुई कटौती के बाद गोदाम से खाद्यान्न का उठाव नहीं होने के बहाने से जून माह में अंत्योदय व पीएचएच के लाभुकों के बीच चावल का वितरण नहीं किया है व करीब इतने ही दुकानदारों ने एक से पांच प्रतिशत ही ऑनलाइन अनाज बांटे हैं. जानकारी के अनुसार प्रखंड में बायोमेट्रिक मशीन से अनाज के वितरण की शुरुआत के बाद लाभुकों की संख्या के अनुसार खाद्यान्न के उठाव व वितरण में अंतर होने के कारण पीडीएस दुकानदारों के पास उन्हें प्रतिमाह मिलनेवाले आवंटन से भी अधिक चावल उनके स्टॉक में जमा हो गया है. जिसके सामंजन की प्रक्रिया विभाग द्वारा शुरू की गयी है. सामंजन को लेकर ही दुकानदारों को उनके स्टॉक में जमा बैलेंस के अनुसार ही कटौती कर गोदाम से चावल दिया जा रहा है.
आपूर्ति विभाग के अॉनलाइन डेटा की मानें, तो चान्हो प्रखंड में कई ऐसे पीडीएस दुकानदार हैं, जिनके पास छह से सात सौ क्विंटल खाद्यान्न स्टॉक में बैलेंस है. इस बैलेंस के सामंजन होने तक उन्हें गोदाम से उठाव नहीं करना है और बैलेंस से ही उन्हें लाभुकों के बीच चावल का वितरण करना है. इस बाबत पूछने पर चान्हो के बीएसओ सुनील दुबे ने कहा कि स्टॉक के बैलेंस के अनुसार आवंटन में कटौती विभागीय प्रक्रिया है. इसके बावजूद पीडीएस दुकानदारों को नियमानुसार लाभुकों के बीच अनाज का वितरण करना है. निर्धारित समय तक अनाज वितरण नहीं होगा, तो उन पर कार्रवाई होगी.
इधर प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सतीश कुमार ने ऑनलाइन होने के बाद भी जून में पीडीएस के कई दुकानदारों के अनाज वितरण का डेटा शून्य तथा एक से पांच फीसद होने को लेकर बीडीओ से टीम गठित कर संबंधित दुकानदारों के स्टॉक की जांच कराने की बात कही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement