Advertisement
बिल्डर मनोज पांडेय पर धोखाधड़ी के आरोप में तीसरी प्राथमिकी दर्ज
रांची : बिल्डर मनोज पांडेय पर धोखाधड़ी के आरोप में रविवार को खेलगांव ओपी में तीसरीप्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी धनबाद निवासी रामस्वरूप यादव की शिकायत पर दर्ज की गयी है. प्राथमिकी के अनुसार राम स्वरूप यादव ने खेलगांव ओपी क्षेत्र स्थित ड्रीम सिटी अपार्टमेंट में फ्लैट नंबर 303 लेने के लिए बिल्डर मनोज […]
रांची : बिल्डर मनोज पांडेय पर धोखाधड़ी के आरोप में रविवार को खेलगांव ओपी में तीसरीप्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी धनबाद निवासी रामस्वरूप यादव की शिकायत पर दर्ज की गयी है.
प्राथमिकी के अनुसार राम स्वरूप यादव ने खेलगांव ओपी क्षेत्र स्थित ड्रीम सिटी अपार्टमेंट में फ्लैट नंबर 303 लेने के लिए बिल्डर मनोज पांडेय के साथ 17 अक्तूबर, 2012 को एग्रीमेंट किया था. एग्रीमेंट के दौरान बिल्डर को 6,17,825 रुपये, 26 नवंबर 2013 को दो लाख और 29 नवंबर 2013 को एक लाख रुपये दिये गये थे. पुन: उन्होंने पांच नवंबर 2016 को बिल्डर को दो लाख और फिर 85 हजार रुपये दिये. इसके बाद पुन: मनोज पांडेय को दो लाख का भुगतान किया गया. इसके बावजूद मनोज पांडेय ने एग्रीमेंट के अनुसार तय समय पर राम स्वरूप यादव को फ्लैट नहीं दिया.
चार जून, 2017 को मनोज पांडेय ने राम स्वरूप यादव से दो लाख और लिये. बिल्डर को रुपये देने के बाद राम स्वरूप यादव अपने फ्लैट में गये. सुटकेश में रखे बिल्डर को भुगतान के एवज में मिले मनी रिसीट और अन्य सामान फ्लैट में छोड़ कर ताला बंद कर चले गये.
17 जून को राम स्वरूप यादव को सूचना मिली कि पंचदेव पांडेय ने उनके फ्लैट का ताला तोड़ दिया है. राम स्वरूप यादव का आरोप है कि इस घटना में मनोज पांडेय का भी हाथ है. इसके पूर्व बिल्डर मनोज पांडेय पर धोखाधड़ी के आरोप में दो प्राथमिकी खेलगांव ओपी में दर्ज हो चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement