रांची: रांची जिले में चुनाव डय़ूटी आवंटन के दौरान क्लर्क और अधिकारी दोनों को एक ही तरह का काम दे दिया गया है. दोनों के वेतनमान और पद में काफी अंतर है, फिर भी एक तरह की ही डय़ूटी सौंप दी गयी है.
इसे लेकर अधिकारियों में नाराजगी है. बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के कई शिक्षकों ने इस मामले से विश्वविद्यालय प्रशासन को अवगत करा दिया है. इसी तरह का मामला बैंक में काम करनेवाले अधिकारियों के साथ भी हुआ है. प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों ने इसका विरोध किया. उन्होंने कहा कि यह पद की गरिमा के अनुकूल नहीं है. पद और वेतनमान के अनुसार चुनाव आयोग को सूची भेजी जाती है. ऐसे में डय़ूटी का बंटवारा भी उसी के आधार पर होना चाहिए.
अधिकारियों की गरिमा का ख्याल रखने के लिए सभी उपायुक्तों को निर्देश दिया गया है. वरीयता का ख्याल हर हाल में रखने का प्रावधान आयोग में भी है. संबंधित पदाधिकारी उपायुक्त से शिकायत भी कर सकते हैं.
पीके जाजोरिया, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी