रांची : प्रभात खबर, झारखंड शिक्षा परियोजना, वीमेन डॉक्टर्स विंग व कश्यप मेमोरियल आई हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में अनगड़ा ब्लॉक के प्रखंड मुख्यालय में 150 पारा शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया. शिक्षकों को बच्चों की दृष्टि जांच करने का तरीका बताया गया़ कश्यप मेमोरियल आई हॉस्पिटल की डायरेक्टर डॉ भारती कश्यप व उनकी टीम […]
रांची : प्रभात खबर, झारखंड शिक्षा परियोजना, वीमेन डॉक्टर्स विंग व कश्यप मेमोरियल आई हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में अनगड़ा ब्लॉक के प्रखंड मुख्यालय में 150 पारा शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया. शिक्षकों को बच्चों की दृष्टि जांच करने का तरीका बताया गया़ कश्यप मेमोरियल आई हॉस्पिटल की डायरेक्टर डॉ भारती कश्यप व उनकी टीम ने शिक्षकों को विटामिन की कमियों के बारे में बताया़ उन्होंने कहा कि यदि समय पर बच्चों की आंखों का इलाज नहीं किया गया, तो कॉर्निया जनित दृष्टिहीनता हो सकती है.
ग्रामीण क्षेत्र के छोटे बच्चों में गिल्ली-डंडा, तीर-धनुष आदि के खेल के दौरान आंखों में चोट लगती है. इसके अलावा छोटे बच्चों को पेंसिल, पेन से भी आंखों में चोट लग जाती है. छोटे बच्चों की आंखों में चोट से बचाने की जानकारी भी दी गयी.
पांच को सीताडीह में मेगा मोतियाबिंद स्क्रीनिंग कैंप
पांच जुलाई को अनगड़ा प्रखंड के सीताडीह में आयोजित कार्यक्रम में कश्यप मेमोरियल आई हॉस्पिटल द्वारा मेगा मोतियाबिंद स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन किया गया है. शिविर में बच्चों के आंखों की जांच की जायेगी. स्क्रीनिंग में चिह्नित मरीजों का नि:शुल्क ऑपरेशन किया जायेगा. कैंप में आंखों में किसी प्रकार की समस्या, संक्रमण व लाली होने पर लोग शामिल हो सकते हैं. शिविर सुबह 10 बजे से लगाया जायेगा. चश्मे के पावर की जांच की जायेगी. मुफ्त चश्मा भी दिया जायेगा. 18 प्रखंडाें के भी मोतियाबिंद से ग्रसित बच्चों का कश्यप मेमोरियल आई हॉस्पिटल कैंप लगा कर जांच करेगा.