केंद्र व राज्यों के 16 अप्रत्यक्ष करों को सरल कर जीएसटी लागू की जा रही है. जीएसटी के दायरे में 20 लाख से कम का कारोबार करनेवाले छोटे व्यापारियों को कई कर नहीं देना होगा. कर की चोरी भी रुकेगी. उन्होंने प्रधानमंत्री को बधाई दी.
Advertisement
जीएसटी की कार्यवाही का सीधा प्रसारण हुआ
रांची: वाणिज्य कर विभाग द्वारा अलबर्ट एक्का चौक के समीप जीएसटी बिल लागू होने के पूरे प्रकरण को संसद से लाइव दिखने की व्यवस्था रात 10.30 बजे से 12 बजे तक की गयी. विभाग संयुक्त आयुक्त जीके तिवारी ने बताया कि इसके लिए फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर एंड कामर्स के अध्यक्ष, जेसिया के अध्यक्ष समेत […]
रांची: वाणिज्य कर विभाग द्वारा अलबर्ट एक्का चौक के समीप जीएसटी बिल लागू होने के पूरे प्रकरण को संसद से लाइव दिखने की व्यवस्था रात 10.30 बजे से 12 बजे तक की गयी. विभाग संयुक्त आयुक्त जीके तिवारी ने बताया कि इसके लिए फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर एंड कामर्स के अध्यक्ष, जेसिया के अध्यक्ष समेत शहर के गणमान्य लोगों और वाणिज्य कर के अधिवक्ताओं को आमंत्रित किया गया. उन्होंने बताया कि जीएसटी के लागू होने के बाद अतिथियों के बीच मिठाई बांटी गयी.
मेक इन इंडिया का सपना पूरा होगा : राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने कहा है कि जीएसटी लागू होने से मेक इन इंडिया का सपना साकार होगा. जीएसटी लागू होने से भारत उन चुनिंदा देशों की श्रेणी में शामिल हो जायेगा, जहां एक देश एक कर की व्यवस्था है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement