28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हूल दिवस: सिदो कान्हू मुर्मू विवि के समारोह में शामिल हुईं राज्यपाल, कहा युवा अपने देश की मिट्टी से करें प्रेम

दुमका: हूल दिवस के अवसर पर सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में आयोजित समारोह में राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुर्मू ने संताल अकादमी में बने लैंग्वेज लैब का ऑनलाइन उद‍घाटन किया तथा विवि के मोबाइल एप को लांच किया. इससे पूर्व उन्होंने विश्वविद्यालय में अमर शहीद सिदो कान्हू की आदमकद प्रतिमा पर श्रद्धा पुष्प अर्पित की. […]

दुमका: हूल दिवस के अवसर पर सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में आयोजित समारोह में राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुर्मू ने संताल अकादमी में बने लैंग्वेज लैब का ऑनलाइन उद‍घाटन किया तथा विवि के मोबाइल एप को लांच किया. इससे पूर्व उन्होंने विश्वविद्यालय में अमर शहीद सिदो कान्हू की आदमकद प्रतिमा पर श्रद्धा पुष्प अर्पित की. कुलाधिपति ने कहा : सिदो कान्हू के सपने अभी अधूरे हैं. इसके लिए हम सभी को मिल कर प्रयास करना होगा कुरीति, अशिक्षा व गरीबी के खिलाफ हमें लड़ना होगा.

इसके हर दिन हमारा नया दिवस हूल दिवस होना चाहिए. सेना के सजग प्रहरी की तरह हम इन समस्याओं के अंत होने तक सजग व संघर्षशील रहने की जरूरत है. कुलाधिपति ने कहा: विश्वविद्यालय शिक्षा का सर्वोच्च स्थान है. यहां बच्चों को देशभक्ति भी सिखायी जाये. पढ़ने के बाद युवा बड़े पैकेज के लिए देश छोड़ देते हैं. यह अच्छी बात नही है. जीने के लिए रोटी, कपड़ा व मकान चाहिए. युवा सिदो कान्हू से प्रेरणा लेकर देश की मिट्टी से प्रेम करें. यही सिदो कान्हू को सच्ची श्रद्धांजलि होगी. उन्होंने कहा : अमेरिका में पांच लाख की नौकरी से अच्छी देश में एक लाख की नौकरी है.

हूल मूल्यों को समझें : लुईस
विशिष्ट अतिथि कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने कहा : जिन मूल्यों को लेकर हूल हुआ था, उसे समझना और हम सबों का आत्मसात करना होगा. चांद-भैरव, फूलो-झानो के साथ असंख्य महिला पुरुषों को भी इतिहास में शामिल करने की पहल होनी चाहिए .
आदिवासी ही हैं मूलधारा : भगत
विशिष्ट अतिथि पद्मश्री अशोक भगत ने कहा : अनेक कष्ट को झेल कर सिदो कान्हू जैसे महापुरुषों ने जंगल-पहाड़ों पर रह कर अपनी स्वायत्तता के लिए संघर्ष किया था. आज आदिवासियों को मूलधारा में जोड़ने की बात कही जाती है, लेकिन वास्तविकता यही है कि आदिवासी ही मूलधारा में हैं और हम गैर आदिवासियों को उनसे जुड़ना होगा. अतिथियों का स्वागत वीसी प्रो मनोरंजन प्रसाद सिन्हा ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ प्रमोदिनी हांसदा व मंच संचालन अंजनी शर्मा व प्रो अंजुला ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें