14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंडिगो के इंजन में विस्फोट, रांची में फंसे रहे लालू

रांची-पटना: पटना एयरपोर्ट पर शुक्रवार शाम एक बड़ा हादसा टल गया. पटना से नयी दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6इ-508 के इंजन में रनवे पर ही विस्फोट के बाद धुआं निकलने लगा. इससे फ्लाइट में सवार 174 यात्रियों की जिंदगी खतरे में पड़ गयी. आनन-फानन में फ्लाइट रोक कर सभी यात्रियों को नीचे उतारा […]

रांची-पटना: पटना एयरपोर्ट पर शुक्रवार शाम एक बड़ा हादसा टल गया. पटना से नयी दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6इ-508 के इंजन में रनवे पर ही विस्फोट के बाद धुआं निकलने लगा. इससे फ्लाइट में सवार 174 यात्रियों की जिंदगी खतरे में पड़ गयी. आनन-फानन में फ्लाइट रोक कर सभी यात्रियों को नीचे उतारा गया. इसका असर रांची हवाई अड्डे पर भी पड़ा. रांची से पटना जानेवाला इंडिगाे का विमान तीन घंटे तक रांची में ही खड़ा रहा. इस विमान में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद समेत 147 यात्री माैजूद थे.
इस घटना की वजह से शाम छह बजे के बाद घंटों पटना एयरपोर्ट से उड़ानें बाधित रहीं. न तो किसी विमान ने उड़ान भरी, न ही किसी की लैंडिंग संभव हो सकी. पटना से इसी विमान से कई बड़े नेता िदल्ली जानेवाले थे. इन्हें देर रात संसद भवन में होने वाले जीएसटी लांचिंग समारोह में शामिल होना था. इन्हें परेशानी हुई.
इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोका गया विमान को : इंडिगो के विमान में सवार रहे यात्रियों ने बताया कि रनवे पर पहुंचने से पहले ही फ्लाइट के अंदर काफी तेज विस्फोट के साथ धुआं निकला. विस्फोट की आवाज सुन कर सभी यात्री काफी सहम गये. इसके बाद विमान के पायलट ने 200 मीटर के अंदर ही इमरजेंसी ब्रेक लगा कर विमान को रोक लिया. फिर हड़बड़ी में सभी विमान यात्रियों को नीचे उतारा गया. खबर लिखे जाने तक दुर्घटनाग्रस्त विमान रनवे पर ही खड़ा था. इंडिगो के अधिकारियों ने इंजन में विस्फोट व धुएं की पुष्टि करते हुए कहा कि इंजीनियरों को बुला कर जांच करायी जा रही है. यात्रियों को दूसरे विमान से भेजने का इंतजाम किया जा रहा है. हो सकता है कि यात्रियों के लिए शनिवार को ही फ्लाइट की व्यवस्था हो सके.
3.15 घंटे विमान में ही बैठे रहे लालू प्रसाद
घटना की वजह से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से रांची से पटना जाने वाले विमान 6ई-325 ने 3:15 घंटे विलंब से उड़ान भरी. विमान में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद सहित 147 यात्री सवार थे. विमान अपने निर्धारित समय 5.55 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से उड़ान भरने के लिए तैयार था. सभी यात्री विमान में सवार हो चुके थे. तभी पटना एटीसी से सूचना मिली कि इंडिगो के विमान के इंजन में विस्फोट हो गया है. इस वजह से पटना एयरपोर्ट पर विमानों के आवागमन पर रोक लगा दी गयी है. इसके बाद रांची से पटना जाने वाले विमान के यात्रियों को विमान में इंतजार करने को कहा गया. विमान रात 9.10 बजे रांची से पटना के लिए उड़ा. विमान में राजद की पूर्व विधायक अन्नपूर्णा देवी और भोला यादव भी सवार थे. वहीं, रांची एयरपोर्ट पर राजद कार्यकर्ता जमे हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें