22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएनटी-एसपीटी की फाइल दोबारा आयी तो डस्टबिन में फेंकें राज्यपाल : लालू यादव

रांची: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा है कि सीएनटी और एसपीटी पर संशोधन की फाइल लौटा कर राज्यपाल द्रौपदी मुरमू ने काफी बढ़िया काम किया है. उन्होंने कहा कि हमलोगों ने झारखंड राज्य आदिवासियों के हित के लिए बनाया था, न कि यहां पर मारपीट, लूट-मार मचाने के लिए. रघुवर दास सरकार फिर सीएनटी-एसपीटी […]

रांची: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा है कि सीएनटी और एसपीटी पर संशोधन की फाइल लौटा कर राज्यपाल द्रौपदी मुरमू ने काफी बढ़िया काम किया है. उन्होंने कहा कि हमलोगों ने झारखंड राज्य आदिवासियों के हित के लिए बनाया था, न कि यहां पर मारपीट, लूट-मार मचाने के लिए. रघुवर दास सरकार फिर सीएनटी-एसपीटी संशोधन की फाइल राज्यपाल को भेजती है, तो महामहिम उसे डस्टबिन में फेंक दें. लालू प्रसाद गुरुवार को राजधानी के स्टेट गेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि झारखंड के सीएम नरेंद्र मोदी की नकल करते हैं. यह ठीक नहीं है. मीट-मांस, मुर्गा-मुर्गी बेचनेवालों, काटनेवालों के लिए आफत मचा रखी है. अब गांव में मुर्गा टांग कर ले जानेवालों पर भी शामत आनेवाली है. केंद्र की मोदी सरकार गाय, धर्म, राम मंदिर, दुनिया-जहान के नाम पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ कर बेरोजगारी जैसी गंभीर समस्या को छिपाना चाहती है. लाखों गाय-भैंसें सड़कों पर घूम रही हैं. उन्हें क्यों नहीं भाजपा वाले पालते हैं. चमड़े से बने जूते-चप्पलों को क्यों पहनते हैं. श्री प्रसाद ने कहा कि मोदी की सरकार देश को गाय और मंदिर के नाम पर देश को गुमराह कर रही है. देश को टुकड़ों में बांटना चाहती है. धर्म-मजहब, जात-पात के नाम पर लोगों को बांटना चाहती है. लड़ाना चाहती है. मुसलिमों को देख कर नाजायज किया जा रहा है. सफर करना मुश्किल हो गया है. गोधरा कांड के बाद अब एक समुदाय के लोग भी डरने लगे हैं.
मीडिया को भी नहीं छोड़ा
राजद सुप्रीमो ने कहा कि केंद्र सरकार ने मीडिया को भी नहीं छोड़ा. मीडिया के यहां छापे पड़वाये गये. पर टीवी में जनता की बातों को रखा गया. झारखंड में तो स्थिति बदतर हो चुकी है. कोई मीडिया सरकार के खिलाफ नहीं खड़ा हो रही है. अमेरिका में राष्ट्रपति ट्रंप के मीडिया विरोधी कार्यकलापों पर वहां मीडिया वाले एकजुट हो गये हैं, लेकिन हमारे यहां तो स्थिति उलट है.
राम मंदिर निर्माण मामले में सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों का अनुपालन हो
श्री प्रसाद ने कहा कि राम मंदिर निर्माण मामले में यूपी सरकार को सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का अनुपालन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी का यह कहना की राम मंदिर के लिए पत्थर लाये जायें. इस पर रोक लगनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें