Advertisement
रांची विवि: स्नातक पार्ट वन के छात्र परेशान, चार से परीक्षा, अभी तक एडमिट कार्ड का इंतजार
रांची : रांची विवि के अंतर्गत स्नातक पार्ट वन की परीक्षा चार जुलाई से शुरू होनी है. इसके लिए कॉलेजों के सेंटर भी तय कर दिये गये हैं, लेकिन अभी तक विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड नहीं मिला है. विवि ने अभी तक कॉलेजों को एडमिट कार्ड नहीं दिया है, जिसकी वजह से कॉलेज विद्यार्थियों को […]
रांची : रांची विवि के अंतर्गत स्नातक पार्ट वन की परीक्षा चार जुलाई से शुरू होनी है. इसके लिए कॉलेजों के सेंटर भी तय कर दिये गये हैं, लेकिन अभी तक विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड नहीं मिला है. विवि ने अभी तक कॉलेजों को एडमिट कार्ड नहीं दिया है, जिसकी वजह से कॉलेज विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड नहीं दे पा रहे हैं.
16 हजार विद्यार्थियों की बढ़ी परेशानी
रांची विवि अंतर्गत सभी कॉलेजों (ऑटोनोमस छोड़कर) की स्नातक पार्ट वन की परीक्षा चार जुलाई से शुरू होनी है. इसमें लगभग 16 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे. अभी तक एडमिट कार्ड नहीं मिलने की वजह से विद्यार्थियों की परेशानी बढ़ गयी है. इसका असर परीक्षा की तैयारी पर भी पड़ रहा है. वहीं विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक का कहना है कि तकनीकी कारणों से इस साल एडमिट कार्ड कॉलेजों में भेजने में देरी हो रही है. एक- दो दिन के अंदर सभी कॉलेजों को एडमिट कार्ड भेज दिया जायेगा.
कॉलेजों के चक्कर काट रहे हैं छात्र
कॉलेज से एडमिट कार्ड नहीं मिलने से विद्यार्थी परेशान हैं. कॉलेज प्रशासन का कहना है हर दिन स्नातक पार्ट वन के विद्यार्थी आकर पूछते हैं कि एडमिट कार्ड कब मिलेगा, उनको हम बताते हैं कि जैसे ही विश्वविद्यालय से एडमिट कार्ड मिलेगा हम छात्रों को दे देंगे. लेकिन हमें भी एडमिट कार्ड जब मिलेगा तो उसकी इंट्री करने में ही एक दिन का समय लगेगा. उसके बाद ही हम विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड दे पायेंगे.
तकनीकी कारणों से स्नातक पार्ट वन के छात्रों का एडमिट कार्ड भेजने में देरी हो रही है. जल्द-से-जल्द एडमिट कार्ड कॉलेज तक पहुंचा दिया जायेगा.
डॉ एके झा, परीक्षा नियंत्रक, रांची विवि
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement