रांची : सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन संबंधी विधेयक को राज्यपाल द्वारा एक महीना पहले ही लौटा दिये जाने और सरकार के मंत्रियों को इसकी जानकारी नहीं होने परसंसदीय कार्य मंत्री सरयू राय ने सवाल खड़ा कर दिया है. उन्होंने आज कहा कि एक्ट को वापस किये जाने की सूचना मंत्रियों को नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा किमुख्यमंत्री को इसकी सूचना देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अहमदबाद में प्रशिक्षण के लिए राज्य के नौ मंत्री गये थे, जिनमें किसी को भी इसकीजानकारीनहीं थी.
सीएनटी-एसपीटी एक्ट: गवर्नर ने 24 मई को ही लौटाया था संशोधन विधेयक, एक महीने पहले ही लौटा दिया था बिल, किसी मंत्री को भी खबर नहीं
सरयूराय ने कहा है कि सीएनटी-एसपीटी के संबंध में व्यापक विचार-विमर्श होना चाहिए. उन्होंने कहा कि समाज के बीच समन्वय औरसमुदायों के बीच समरसता के लिए यहआवश्यक है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ऊपर की शक्ति से मंत्री और अफसर के संबंध खराब होते हैं.
मालूम हो कि संशोधन संबंधी विधेयक 24 मई को राजभवन ने सरकार को वापसकरदिया. इसके बादराज्यकैबिनेट की चार बैठकें हुईं, लेकिन मंत्री को इसकी जानकारी नहीं थी.