गोमो: रांची-बैद्यनाथधाम एक्सप्रेस से यात्रा कर रही अंजना कुमारी ने धनबाद के टीटीइ नौशाद आलम पर गोमो में ट्रेन से धकेलने का आरोप लगाया. वरीय मंडल चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एस कुमार ने अंजना कुमारी का प्राथमिक उपचार किया. बाद में दोनों पक्षों ने गोमो रेल थाना में समझौता हो गया. अंजना ने बताया कि वह अपने पति कृष्ण मोहन कुमार के साथ बैद्यनाथधाम एक्सप्रेस से गोमो आ रही थी. गोमो से उन्हें गया जाना था. उसके पास टिकट नहीं था. टीटीइ ने 560 रुपया जुर्माना मांगा.
पांच सौ रुपये देने पर 60 रुपये के लिए टीटीइ ने काफी जलील किया. गोमो स्टेशन पर धक्का देकर ट्रेन से गिरा दिया. महिला बिहार के बाढ़ में एक प्राइवेट स्कूल की शिक्षिका है. वहीं, टीटीइ नौशाद आलम ने कहा कि उक्त महिला यात्री को किसी ने धक्का नहीं दिया है.
जुर्माना के लिए 280 रुपये महिला ने दिया. महिला झूठा आरोप लगा रही है. गोमो रेल थाना प्रभारी मधुसूदन डे ने बताया कि अंजना कुमारी अपने पति के साथ जसीडीह से बेटिकट आ रही थी. जुर्माना राशि नहीं देने पर टीटीइ उसके पति को रेल थाना लाने लगे. इससे घबरा कर वह गोमो स्टेशन पर खड़ी ट्रेन से कूद गयी. महिला द्वारा गलती स्वीकार करने के बाद समझौता हो गया.