झारखंड राज्य स्थापना दिवस (15 नवंबर) से पहले ही राजधानी रांची को जगमगाने की योजना नगर विकास विभाग द्वारा तैयार की गयी है. सिंगापुर की कंपनी मैनहर्ट डिजाइन स्टूडियो द्वारा एयरपोर्ट से लेकर हिनू चौक, बिरसा चौक, राजपथ, हरमू रोड, रातू रोड चौक से होते हुए मोरबादी तक की सड़कों को विदेशी लाइटों से रोशन किया जायेगा. वहीं, मोरहाबादी मैदान की साज-सज्जा की अलग से तैयारी की गयी है.
रांची: मैनहर्ट डिजाइन स्टूडियो के प्रतिनिधियों ने बुधवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास के समक्ष झारखंड राज्य स्थापना दिवस पर होने वाली सजावट का प्रजेंटेशन दिया. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वे खुद साइट पर जाकर ही बतायेंगे कि क्या और कैसे करना है. इसके बाद मैनहर्ट व अधिकारियों का दल एयरपोर्ट रोड, हिनू चौक, बिरसा चौक व मोरहाबादी गये. मुख्यमंत्री ने कहा कि सजावट ऐसी हो कि रांची मानों वर्ल्ड क्लास सिटी हों. यहां स्थापना दिवस के मौके पर कई वीआइपी आयेंगे. उन्हें लगे कि अलग शहर में आये हों. सारी लाइटिंग स्थायी होगी. उन्होंने कंपनी को कुछ डिजाइनों में संशोधन का निर्देश भी दिया है.
दो अलग-अलग चरणों के लिए बनेगी योजना
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रथम चरण में 15 नवंबर से पूर्व के लिए एक योजना तैयार की जाये तथा दूसरे चरण की योजना 26 जनवरी 2018 में पूरी की जानी चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि मोरहाबादी मैदान में सुबह की सैर से लेकर देर शाम तक नगर की जनता जाती है. नगर की जनता की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए सौंदर्यीकरण किया जाना चाहिए. मोरहाबादी स्टेडियम, खुला मैदान तथा सटे वन क्षेत्र का विश्वस्तरीय सौंदर्यीकरण और विकास हो. बड़े-बड़े प्रमोशनल वॉल एलइडी स्क्रीन के साथ चौतरफा एलइडी रोशनी तथा बैठने और सैर करने के लिये जॉगर्स पाथ-वे आदि की व्यवस्था तथा बड़ी संख्या में लैंडस्केप और वृक्षों को लगाया जाना चाहिए. प्रत्येक कार्य में एक समरूपता दिखायी दे.
दुकानों को निर्धारित पैटर्न में लगाने का निर्देश
मुख्यमंत्री ने नगर आयुक्त को सभी दुकानों का सर्वे कर उन्हें एक निर्धारित पैटर्न में लगाने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने विधिवत पार्किंग तथा सुरक्षा के उपाय भी करने का निदेश दिया. मुख्यमंत्री बताया गया कि मल्टी मीडिया तकनीक से इस क्षेत्र को जीवंत और आकर्षक किस प्रकार से बनाया जा सकता है. मुख्यमंत्री के साथ राज्य की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, अपर मुख्य सचिव सह वित्त आयुक्त अमित खरे, नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अरूण कुमार सिंह,नगर आयुक्त शांतनु अग्रहरी, जुडको के पदाधिकारी तथा मैनहर्ट के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे.
मैदान में बच्चाें के बर्थ डे मनाने की व्यवस्था हो
सीएम ने कहा कि मोरहाबादी मैदान में चार एलइडी स्क्रीन लगाने का निर्देश दिया है. ताकि कभी भी कोई कार्यक्रम हो तो स्क्रीन पर लाइव देखा जा सके. वहीं पार्क में बर्थ प्लेस बनाने का निर्देश दिया. ताकि बच्चा यहां बर्थ डे मना सके और लाइव स्क्रीन पर भी देखा जा सके.
क्या-क्या होगा सौंदर्यीकरण के तहत
मोरहाबादी मैदान में चार-चार स्क्रीन लगेंगे
मोमेंटम झारखंड के दौरान की गयी लाइटिंग से भी ज्यादा जगमगाती लाइटिंग सड़कों पर की जायेगी
हिनू चौक, बिरसा चौक को अलग रंग रूप में लाइटिंग की जायेगी
जगह-जगह लाइटों के तोरणद्वार लगाये जायेंगे
एलइडी स्क्रीन में मल्टी मीडिया तकनीक से हमेशा लाइव प्रसारण किया जायेगा
राजस्व संग्रहण के लिए इसमें विज्ञापन भी दिखाये जायेंगे
सड़क के किनारे जितने भी दुकान हैं, सबको एकरूपता दी जायेगी
मोरहाबादी में भी फुटपाथ पर लगनेवाली दुकानों को व्यवस्थित किया जायेगा, ताकि लोग स्ट्रीट फूड का भी आनंद ले सकें.