Advertisement
चेंबर भवन में छात्र-छात्राओं ने आरडी बर्मन को किया याद, कई गीत गाये
रांची: बिप्स इंस्टीट्यूट ऑफ म्यूजिक एंड मीडिया आर्ट्स के तत्वावधान में मंगलवार को चेंबर भवन में महान संगीतकार आरडी बर्मन का जन्मदिवस मनाया गया. कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार, मेयर आशा लकड़ा, खादी बोर्ड के चेयरमैन संजय सेठ, चेंबर अध्यक्ष विनय अग्रवाल उपस्थित थे. कार्यक्रम में इंस्टीट्यूट के सभी छात्र-छात्राओं रिया, प्रिया, नेहा, मुस्कान, […]
रांची: बिप्स इंस्टीट्यूट ऑफ म्यूजिक एंड मीडिया आर्ट्स के तत्वावधान में मंगलवार को चेंबर भवन में महान संगीतकार आरडी बर्मन का जन्मदिवस मनाया गया. कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार, मेयर आशा लकड़ा, खादी बोर्ड के चेयरमैन संजय सेठ, चेंबर अध्यक्ष विनय अग्रवाल उपस्थित थे.
कार्यक्रम में इंस्टीट्यूट के सभी छात्र-छात्राओं रिया, प्रिया, नेहा, मुस्कान, दीपिका, सलोनी, विशाखा, कविता, चंद्रदीप, गौरव व आकाश ने एक से बढ़कर एक गीत शिक्षिका मिताली घोष के निर्देशन में प्रस्तुत किये. कार्यक्रम के समापन के अवसर पर राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने सभी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया. कार्यक्रम में बुलु घोष ने सभी छात्र-छात्राओं को आरडी बर्मन के जीवन की जानकारी दी.
कलाकारों ने प्रस्तुति से मन मोहा
किशोर कुमार फैंस क्लब व मन बावरा आइ एंड क्राफ्ट सेंटर रांची के तत्वावधान में मंगलवार को आरएस टावर स्थित ललित कला प्रशिक्षण केंद्र में प्रख्यात संगीतकार आरडी बर्मन की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम में पंचम दा द्वारा बनाये गये गीत मेरे सपनों की रानी.., रूप तेरा मस्ताना.., ओ मेरे दिल के चैन.. इत्यादि गीतों को कलाकारों ने अपनी आवाज दी. मौके पर उपस्थित लोग कलाकारों द्वारा गाये गीतों पर झूमते रहे. इस अवसर पर मन बावरा के निदेशक शुभंकर चौधरी, सौमेन मुखर्जी, रुही, शोभा, मंजुशा, प्रणव आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement